अब ओटीटी पर रिलीज होगी 'द साबरमती रिपोर्ट', जान लीजिए प्लेटफॉर्म और रिलीज की तारीख
- The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' फाइनली ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। तो जान लीजिए कि फिल्म कब और कहां रिलीज होने जा रही है।
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी और राशि खन्ना की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। तकरीबन 25 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 38 करोड़ 43 लाख रुपये का बिजनेस किया था। फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित थी और इसे क्रिटिक्स ने भी सराहा था। अगर आप यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं तो अब आपके लिए ओटीटी पर इसे देखने का मौका है। सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है।
ओटीटी पर कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म की ओटीटी पर रिलीज डेट जनवरी 2025 में रखी गई है। डिजिटल राइट्स ZEE5 ने खरीदे हैं और जनवरी 2025 में यह फिल्म ओटीटी पर जी-5 पर रिलीज होगी। धीरज सरना के निर्देशन में बनी यह फिल्म सिनेमाघरों में 14 नवंबर 2024 को रिलीज हुई थी, लेकिन मेकर्स ने ओटीटी पर फैंस को न्यू ईयर गिफ्ट देने का फैसला किया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी। गुजरात में हुए गोधरा कांड पर आधारित यह फिल्म राजनैतिक कारणों के चलते चर्चा का विषय रही।
पीएम मोदी से मिलने गए थे विक्रांत
फिल्म की कहानी एक फोटोग्राफर की जिंदगी के बहाने गुजरात के गोधरा में जलाई गई एक ट्रेन, और उस हादसे में गए लोगों की तकलीफ के बारे में बताती है। फिल्म के सिलसिले में विक्रांत मैसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिले थे। फिल्म की कहानी अर्जुन भांडेगांवकर ने लिखी थी और प्रोडक्शन था एकता कपूर और शोभा कपूर का। बालाजी मोशन पिक्चर्स की इस फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए आपके पास जी-5 का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। बात विक्रांत मैसी की करें तो इस फिल्म के बाद एक्टर ने कुछ वक्त का ब्रेक लेने का ऐलान किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।