Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडThe Sabarmati Report Day 2 Box Office Collection Movie Improves Business with Positive Publicity

TSR Day 2: 'द साबरमती रिपोर्ट' की कमाई में सुधार, क्या माउथ पब्लिसिटी से रॉकेट हो जाएगी फिल्म?

  • The Sabarmati Report Day 2: द साबरमती रिपोर्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। विक्रांत मैसी की फिल्म की कमाई में शनिवार को आया उछाल, क्या अभी और ऊपर जाएगा ग्राफ?

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 06:12 AM
share Share

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती एक्सप्रेस' को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलना शुरू हो गया है। शुक्रवार को काफी मामूली ओपनिंग पाने वाली इस फिल्म की कमाई में शनिवार को ग्रोथ देखने मिली। तकरीबन 50 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन महज 1 करोड़ 25 लाख रुपये रहा था, लेकिन शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल आया और यह आंकड़ा अब 2 करोड़ रुपये के लगभग जा पहुंचा है। फिल्म का दो दिन का टोटल कलेक्शन 3 करोड़ 25 लाख रुपये हो चुका है।

द साबरमती रिपोर्ट की IMDb रेटिंग कितनी?

विक्रांत मैसी के अलावा फिल्म में राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म की कहानी गुजरात के गोधरा में हुई कुछ दहला देने वाली घटनाओं पर आधारित हैं। एकता कपूर प्रोडक्शन्स की इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 8.2 की रेटिंग मिली है। विक्रांत मैसी की ज्यादातर फिल्मों के मामले में ऐसा हुआ है कि उन्हें ओपनिंग खास नहीं मिली लेकिन बाद में फिल्म की कमाई का ग्राफ लगातार सुधरता चला गया है। हालांकि क्या 'द साबरमती रिपोर्ट' के मामले में ऐसा हो पाएगा? इस सवाल का जवाब तो वक्त ही दे पाएगा।

विक्रांत मैसी की अपकमिंग और पुरानी फिल्में

विक्रांत मैसी की पिछली फिल्मों की बात करें तो इनमें 12वीं फेल, फिर आई हसीन दिलरुबा, ब्लैकआउट और छपाक जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर सेक्टर-36 जैसी वेब सीरीज भी दी, जिसे जनता का बेशुमार प्यार मिला। वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्रांत अभी अपनी अगली फिल्मों में आंखों से गुस्ताखियां और जीरो से रीस्टार्ट जैसे नाम शामिल हैं। बता दें कि विक्रांत के करियर का ग्राफ बीते कुछ वक्त में काफी तेजी से ऊपर गया है। विक्रांत ने लंबे वक्त में टीवी जगत में काम किया, जिसके बाद उन्होंने सिनेमा जगत में कदम बढ़ाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें