Box Office: 'द साबरमती रिपोर्ट' के पास 3 दिन और, विशेषज्ञों के मुताबिक आ चुकी है चिंता की घड़ी
- The Sabarmati Report Box Office: विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की कमाई का आंकड़ा तेजी से ऊपर जरूर आया है, लेकिन अब इसके लिए चिंता की घड़ी आ चुकी है।
महज 50 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन खास नहीं रहा था लेकिन फिर जिस रफ्तार से यह लगातार आगे बढ़ती रही है, उससे साफ हो गया है कि दर्शकों का प्यार विक्रांत मैसी को फिर एक बार मिल रहा है। धीरज सरना के निर्देशन में बनी विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा की यह फिल्म गुजरात के गोधरा दंगों से पहले साबरमती ट्रेन में लगी आग वाली घटना के पन्ने उलटती है और आपको अतीत के उस काले दिन की याद दिलाती है जिसके घाव वक्त आज भी पूरी तरह नहीं भर पाया है।
कितनी हुई फिल्म की अभी तक की कमाई
फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी करते हुए ट्रेड विशेषण तरण आदर्श ने बताया कि फिल्म ने पहले हफ्ते में 12 करोड़ 16 लाख रुपये की कमाई की और दूसरे हफ्ते में यह आंकड़ा घटकर 11 करोड़ 36 लाख रुपये हो गया। तीसरे हफ्ते में यही कमाई अभी तक सिर्फ 6 करोड़ 16 लाख रुपये रही है। फिल्म की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अभी तक की कुल कमाई 29 करोड़ 68 लाख रुपये रही है। मालूम हो कि फिल्म ने म्यूजिक और सैटेलाइट राइट्स बेचकर भी कमाई की है। इसके अलावा इसके ओटीटी राइट्स भी अच्छे प्राइज में बेचे गए हैं।
तरण आदर्श ने दिया फिल्म को वॉर्निंग सिग्नल
फिल्म जाहिर तौर पर अपनी लागत निकाल चुकी है और अभी भी लगातार कमाई कर रही है, लेकिन इसके इसे एक वॉर्निंग सिग्नल ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श ने अपने एक ट्वीट में दिया है। तरण आदर्श ने लिखा, "द साबरमती रिपोर्ट ने तीसरे वीकेंड में भी ठीक-ठाक कमाई कर ली है। शुक्रवार को सिनेमा डे पर इसे काफी फायदा मिला है। लेकिन क्योंकि गुरुवार को पुष्पा-2 रिलीज होने जा रही है, तो ऐसे में साबरमती रिपोर्ट के पास अब सिर्फ तीन दिन बाकी हैं, क्योंकि उसके बाद इसका बिजनेस तेजी से घट जाएगा।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।