रेटिंग तगड़ी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर डिब्बा गुल, शॉकिंग है 'द साबरमती रिपोर्ट' का Day 1 कलेक्शन
- The Sabarmati Report Box Office: विक्रांत मैसी की नई फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर फीकी शुरुआत मिली है। फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन तगड़ी रेटिंग के बावजूद खास नहीं रहा है।
एकता कपूर प्रोडक्शन्स की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को बॉक्स ऑफिस पर काफी फीकी शुरुआत मिली है। फिल्म अनाउंसमेंट के वक्त से ही सुर्खियों में बनी हुई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर विक्रांत मैसी और राशि खन्ना स्टारर यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है। धीरज सरना के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी 27 फरवरी 2002 की सुबह गोधरा रेलवे स्टेशन पर हुई ट्रेन में आगजनी की घटना और उसके इर्द-गिर्द के तमाम अहम सवालों पर बात करती है। अपनी परफॉर्मेंस से लगातार फैंस को इंप्रेस कर रहे विक्रांत मैसी एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने लौटे हैं।
बजट, रेटिंग और ओपनिंग डे कलेक्शन
फिल्म की कहानी, रिसर्च और कलाकारों के काम की जमकर तारीफ हो रही है। यह इस बात से ही साफ हो जाता है कि फिल्म को IMDb पर 10 में से 8.3 की रेटिंग मिली है। तकरीबन 50 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म की कमाई के आंकड़ों की बात करें तो सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक ओपनिंग डे पर फिल्म ने महज 1 करोड़ 15 लाख रुपये का बिजनेस किया है। जाहिर तौर पर बजट के हिसाब से यह कोई सम्मानजनक आंकड़ा नहीं है और फिल्म को लागत निकालने के लिए दम दिखाना होगा।
विक्रांत मैसी की पुरानी फिल्मों का हाल
आंकड़ों की तुलना करें तो विक्रांत मैसी की यह फिल्म कॉमर्शियल लेवल पर उनकी पिछली फिल्मों के मुकाबले कहीं नहीं ठहरती है। हालांकि जिस तरह की फिल्में विक्रांत अभी तक करते रहते हैं उस हिसाब से इस बात की भी पूरी संभावना है कि फिल्म की कमाई का ग्राफ वक्त के साथ ऊपर जाने लगे। एक्टर की पिछली फिल्मों में 12वीं फेल और फिर आई हसीन दिलरुबा जैसे नाम शामिल हैं। फिल्मों के अलावा विक्रांत मेसी पिछले दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आई वेब सीरीज 36 को लेकर भी चर्चा में रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।