Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडThe Great Indian Kapil Show Chunky Panday Wife Bhavana Panday Recalls Seeing Boney Kapoor Face On Karwa Chauth

भावना ने करवाचौथ पर पति चंकी पांडे की बजाए देख लिया था बोनी कपूर का चेहरा, बोलीं- जैसे ही मुड़ी…

  • ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2’ के अगले एपिसोड में ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ की कास्ट- कल्याणी साहा, रिद्धिमा कपूर, शालिनी पासी, भावना पांडे, महीप कपूर, सीमा सजदेह और नीलम कोठारी नजर आएगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 07:09 AM
share Share
Follow Us on

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2’ के पांचवें एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है। प्रोमो में ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ की स्टार कास्ट अपना जलवा बिखेरती नजर आ रही है। बता दें, ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ का तीसरा सीजन 18 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। वहीं ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2’ का ये एपिसोड 19 अक्टूबर के दिन रिलीज होगा।

भावना पांडे ने शेयर किया मजेदार किस्सा

सामने आए प्रोमो में चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे ने शो के होस्ट कपिल शर्मा को बताया कि एक बार उन्होंने करवाचौथ पर चंकी को देखने की बजाए बोनी कपूर को देख लिया था। भावना ने कहा, “हम लोग सब एक साथ पूजा करते हैं तो हुआ क्या था चांद के निकलने के बाद हम छन्नी रेडी करने में बिजी हो गए। छन्नी रेडी करने के बाद मैंने चांद देखा और चांद देखने के बाद जैसी ही मैं मुड़ी, चंकी इधर-उधर खिसक गया और मुझे छन्नी में सीधे बोनी कपूर का चेहरा दिखा।”

इस अवतार में नजर आएंगे कृष्णा अभिषेक

प्रोमो में कृष्णा अभिषेक की भी झलक दिखाई दी। ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ की स्टार कास्ट का एंटरटेनमेंट करने के लिए कृष्णा, जैकी श्रॉफ की तरह तैयार होकर सबके सामने आते हैं और भावना पांडे की तरफ गेंद फेंकने लगते हैं। जब कपिल, कृष्णा से सवाल करते हैं तब कृष्णा कहते हैं, “मैं चंकी की ‘भावना’ के साथ खेल रहा हूं।”

रणबीर कपूर की बहन का डेब्यू

बता दें, इस बार ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ में रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी भी नजर आएंगी। प्रोमो में जब रिद्धिमा, कपिल से पूछती हैं कि वह करवाचौथ स्पेशल एपिसोड में अपनी पत्नी को क्यों नहीं लाए? तब कपिल कहते हैं, “मुझे पता था न कि आज दूसरों की पत्नियां आ रही हैं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें