Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडThe Family Man 3 Jaideep Ahlawat will joined Manoj Bajpayee spy action thriller series

मनोज बाजपेयी की 'द फैमिली मैन सीजन 3' में हुई इस दमदार एक्टर की एंट्री? नाम जानकर होंगे खुश

  • 'द फैमिली मैन' के पहले सीजन में मनोज बाजपेयी, प्रियामणि और शारिब हाशमी नजर आए थे। वहीं, इसके दूसरे सीजन में सामंथा रुथ प्रभु की धमाकेदार एंट्री हुई थी। ऐसे में अब एक एक नए एक्टर की एंट्री की खबर आ रही है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 07:29 AM
share Share
Follow Us on

The Family Man 3: साल 2019 में आई वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' को काफी पसंद किया गया। डायरेक्टर राज और डीके की जोड़ी ने  इस सीरीज में कमाल कर दिखाया। पहले सीजन के हिट होने के बाद राज और डीके अपनी हिट सीरीज 'द फैमिली मैन' का दूसरा सीजन लेकर आए थे, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। ऐसे में फैंस लंबे समय से 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, अब मनोज बाजपेयी की इस सीरीज के तीसरे सीजन को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। इस सीरीज से एक बड़े एक्टर के जुड़ने की खबर सामने आ रही है।

क्या इस एक्टर की होगी एंट्री?

'द फैमिली मैन' के पहले सीजन में  मनोज बाजपेयी, प्रियामणि और शारिब हाशमी नजर आए थे। वहीं, इसके दूसरे सीजन में सामंथा रुथ प्रभु की धमाकेदार एंट्री हुई थी। ऐसे में अब एक एक नए एक्टर की एंट्री की खबर आ रही है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन में 'पाताल लोक' और 'द बोकेन न्यूज' जैसी हिट सीरीज में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके जयदीप अहलावत की एंट्री होने जा रही है। यही नहीं, जयदीप नागालैंड में शूटिंग शेड्यूल से भी जुड़ गए हैं। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने उनके किरदार से पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन ये जरूर तय है कि मनोज की इस सीरीज में जयदीप का रोल तगड़ा होने वाला है।

इन दो प्रोजेक्ट में दिखे जयदीप

जयदीप अहलावत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो साल 2024 में अब तक दो प्रोजेक्ट में नजर आ चुके हैं। इसमें 'द ब्रोकन न्यूज' वेब सीरीज और 'महराज' शामिल है। 'द ब्रोकन न्यूज' साल 2022 में आई थी। इसका दूसरा पार्ट इसी साल यानी 3 मई, 2024 को रिलीज की गई। इसमें जयदीप ने पत्रकार दीपांकर सान्याल का रोल प्ले किया है। इसे आप जी5 पर देख सकते हैं। इसमें जयदीप के अलावा श्रिया पिलगांवकर और सोनाली बेंद्रे भी अहम किरदार में हैं। वहीं, जयदीप बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ 'महराज' में भी नजर आए। इस फिल्म के साथ आमिर के बेटे जुनैद ने एक्टिंग में डेब्यू किया है। ये फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें