Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडtanushree dutta reacts on Nana Patekars statement on MeToo sexual harassment allegations says he is lair and scared

नाना पाटेकर ने यौन शोषण के आरोपों को बताया झूठा तो भड़कीं तनुश्री दत्ता, बोलीं…

  • नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता के मीटू के आरोपों को झूठा कहा तो एक्ट्रेस भड़क गई हैं। उनका कहना है कि नाना पाटेकर को झूठ बोलने की बीमारी है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 June 2024 01:46 PM
share Share
Follow Us on

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच हुआ यौन शोषण का मामला काफी चर्चा में रह चुका है। तनुश्री ने एक्टर पर आरोप लगाए थे। अब एक इंटरव्यू के दौरान नाना पाटेकर ने इन आरोपों को झूठ बताया तो तनुश्री भड़क गईं। उनका कहना है कि नाना पाटेकर डरे हुए हैं क्योंकि उनके सपोर्टर्स कंगाल हो चुके हैं। तनुश्री ने नाना पाटेकर को झूठा बताया है।

लोगों को गुमराह कर रहे हैं नाना

तनुश्री और नाना पाटेकर का 6 साल पुराना मी टू का मामला एक बार फिर से चर्चा में है। नाना पाटेकर के रीसेंट बयान के बाद तनुश्री ने टाइम्स नाऊ से कहा, नाना का सपोर्ट बेस घट रहा है इसलिए वह डरे हुए हैं। वह बोलीं, अब वह डरे हैं और बॉलीवुड में उनका सपोर्ट बेस घट गया है। जो भी लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे थे या तो कंगाल हो गए हैं या फिर उनसे किनारा कर लिया है। लोग अब उनकी चालबाजी को देख सकते हैं। इसलिए वह फिर से लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। छह साल पुराने आरोपों पर अब बोल रहे हैं। नाना पाटेकर को झूठ बोलने की बीमारी है।

नाना के इस स्टेटमेंट पर भड़कीं तनुश्री

लल्लनटॉप के साथ बातचीत में नाना पाटेकर से पूछा गया था कि क्या तनुश्री के मीटू वाले आरोपों पर वह नाराज थे? इस पर नाना का जवाब था कि आरोप झूठे थे इसलिए उन्हें गुस्सा नहीं आया।

तनुश्री ने 2008 में किया था साथ काम

तनुश्री दत्ता ने साल 2008 में नाना पाटेकर के साथ काम किया था। साल 2018-19 के दौरान तनुश्री ने आरोप लगाया था कि हॉर्न ओके प्लीज की शूटिंग के वक्त नाना पाटेकर ने उनका शोषण किया था। तनुश्री ने यह भी कहा था कि हैरासमेंट का विरोध करने पर उनको करियर में भी नुकसान उठाना पड़ा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें