Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडtamil actress priyamani reacts on negativity after her interfaith marriage with Mustafa people called it love jihad

प्रियामणि बोलीं- मुस्तफा से शादी को दिया गया लव जिहाद का नाम, लोग बोलते थे बच्चे ISIS…

  • द फैमिली मैन और जवान एक्ट्रेस प्रियामणि ने मूवी डायरेक्टर मुस्तफा राज से शादी की है। दोनों का धर्म अलग है। प्रियामणि ने बताया कि जैसे ही उन्होंने सगाई की घोषणा की लोग कमेंट्स में नफरत परोसने लगे।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 09:13 AM
share Share
Follow Us on
प्रियामणि बोलीं- मुस्तफा से शादी को दिया गया लव जिहाद का नाम, लोग बोलते थे बच्चे ISIS…

जवान एक्ट्रेस प्रियामणि ने जब अपने बॉयफ्रेंड मुस्तफा राज से शादी की तो लोगों ने उन्हें बहुत ट्रोल किया। दोनों के धर्म अलग हैं इस बात पर उन्हें काफी भद्दे कमेंट्स मिले और उनके होने वाले बच्चों तक को नहीं छोड़ा गया। प्रियामणि इस बात से काफी परेशान हो गई थीं। कई बार इंटरव्यूज में इस बात का जिक्र भी कर चुकी हैं। अब उन्होंने फिर से बताया कि इस नेगेटिविटी से डील करने के लिए खुद को क्या समझाया था।

बच्चों के लिए भी किए कमेंट्स

फिल्मफेयर से बातचीत में प्रियामणि ने बताया, 'जब मैंने अपनी सगाई की घोषणा की, मैं बस उन लोगों के साथ यह खुशी शेयर करना चाहती थी जिन्हें मैं समझती थी कि दिल से मेरी परवाह करते हैं। हालांकि मुझे पता नहीं क्यों बिना वजह की नफरत शुरू हो गई और लव जिहाद के आरोप लगने लगे। लोग यहां तक बोलने लगे कि कल को जब हमारे बच्चे होंगे तो वे ISIS जॉइन कर लेंगे।'

ऐसे डील किया

प्रियामणि ने बताया कि इन सारे कमेंट्स का उनकी मेंटल हेल्थ पर असर पड़ने लगा। प्रियामणि बोलीं, 'मैं जानती हूं कि मैं मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री से हूं तो आप जो चाहे बोल सकते हो। लेकिन आप उस इंसान पर अटैक क्यों कर रहे हैं जिसका इन चीजों से लेना-देना ही नहीं है। आप उस शख्स को भी नहीं जानते। 2-3 दिन मैं बहुत परेशान रही, मुझे बहुत सारे मैसेज आते रहे। यहां तक कि आज भी अगर मैं उनके साथ कुछ पोस्ट करती हूं तो 10 में से 9 कमेंट्स धर्म या हमारी जाति पर आते हैं।'प्रियामणि ने बताया कि उन्होंने समझ लिया कि ऐसे लोगों को तवज्जो देने का कोई फायदा न हीं। वे बस इस उम्मीद में कमेंट करते हैं कि उनको जवाब मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें