Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडTamannaah Bhatia Fears Having Kids Reveals What She Thinks of Family Planning

तमन्ना भाटिया को लगता है बच्चे पैदा करने से डर! बोलीं, 'मेरे मम्मी-पापा ने सब बिगाड़ दिया'

  • तमन्ना भाटिया ने बताया कि क्यों उन्हें बच्चे करने की बात से भी डर लगता है क्योंकि उनके माता-पिता ने कुछ ऐसा किया जिसके चलते उन्हें लगता है कि सब बिगड़ गया है। एक्ट्रेस की बात से बहुत से लोग रिलेट कर पाएंगे।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 07:48 PM
share Share
Follow Us on

साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया पिछले कुछ वक्त में बॉलीवुड में बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गई हैं। फिल्म स्त्री-2 से उनका आइटम नंबर 'आज की रात' रातोरात वायरल हो गया। एक सर्वे में तमन्ना की फैन फॉलोइंग रश्मिका मंदाना से ज्यादा पाई गई थी। तमन्ना भाटिया के करियर का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है और फैंस उनकी प्रोफेशनल जिंदगी के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी इंट्रेस्टेड रहते हैं। तमन्ना भाटिया ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें बच्चे पैदा करने से बहुत ज्यादा डर लगता है। एक्ट्रेस ने इसी पॉडकास्ट में इस डर के पीछे की वजह भी बताई जिससे शायद कुछ लोग रिलेट भी करें।

तमन्ना को बच्चे करने से लगता है बहुत डर

तमन्ना भाटिया ने राज शमानी के साथ बातचीत में कहा, "मुझे बच्चे पैदा करने से बहुत डर लगता है।" जब एक्ट्रेस से इस डर की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा, "मुझे डर लगता है कि मैं कैसे खुद को उस लेवल पर ला पाऊंगी। मैं कैसे उन्हें इतना प्यार कर पाऊंगी और उनकी इतनी परवाह कर पाऊंगी कि वो एक अलग ही स्तर पर खिलखिला जाएं।" तमन्ना भाटिया ने अपने माता-पिता की परवरिश को याद किया और बताया, "मेरे मम्मी पापा ने मुझे लगता है कि सब बिगाड़ दिया था।"

तेजी से ऊपर गया तमन्ना के करियर का ग्राफ

एक्ट्रेस ने बताया कि उनके माता-पिता ने उन्हें इतना ज्यादा लाड़-दुलार दिया कि मुझे खुद अब बच्चे करने से डर लगता है। बता दें कि तमन्ना भाटिया अभी तक सिंगल हैं लेकिन उनका नाम बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा और साउथ के स्टार एक्टर नागा चैतन्या के साथ जोड़ा जाता रहा है। वर्क फ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया 'बाहुलबी' और 'बाहुबली-2' के अलावा 100% Love, पैया और सिरुथई जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो बॉलीवुड में तमन्ना के करियर का ग्राफ तेजी से ऊपर गया है लेकिन अभी तक वह किसी भी हिंदी फिल्म में लीड रोल करती नजर नहीं आई हैं।

'मुझे अपनी इस तारीफ से बहुत ज्यादा नफरत'

तमन्ना भाटिया ने इसी पॉडकास्ट में यह भी बताया कि कैसे उन्हें शुरू से ही सबसे ज्यादा तारीफें उनकी खूबसूरती के लिए ही मिली हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें बचपन से ही उनकी खूबसूरती के लिए बहुत सराहा जाता था, लेकिन उन्हें इसी चीज से सबसे ज्यादा नफरत है। एक्ट्रेस ने कहा कि लोग शायद गोरा होने को खूबसूरत होने के साथ जोड़कर देखते हैं, लेकिन असल में सच यह है कि कोई इंसान गोरा होने के बावजूद बहुत बदसूरत दिख सकता है अगर वह अंदर से खूबसूरत नहीं है तो। एक्ट्रेस ने कहा कि बहुत सुंदर नाक होना आपके गोरा होने की गारंटी नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें