Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडTaimur Ali Khan Nanny Lalita Says Her Salary Is Compare With PM Says I have Right To earn This Much

तैमूर अली खान की नैनी बोलीं- पीएम की सैलरी से होती है मेरी तुलना, कहा- रात में 3-4 बार…

तैमूर अली खान की नैनी रहीं ललिता ने अब उनकी सैलरी पर सवाल करने वालों को जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि आखिर उनकी जॉब आसान क्यों नहीं है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 03:29 PM
share Share
Follow Us on

तैमूर अली खान की नैनी ललिता डिसिल्वा पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में हैं। ललिता ना सिर्फ तैमूर की नैनी रही हैं बल्कि वह अनंत अंबानी की पेडियाट्रिक नर्स भी रही हैं और फिलहाल राम चरण की बेटी की नैनी हैं। ललिता जब तैूमर की नैनी थीं उनकी फीस को लेकर काफी चर्चा होती थी। अब ललिता ने इस पर बात की और उनकी सैलरी पर डिस्कस करने वालों को करारा जवाब दिया है।

24 घंटे काम करती हूं

इंडिया टुडे से बात करते हुए ललिता ने कहा, 'मेरा सवाल यह है कि मैं 24 घंटे काम कर रही हूं। कोई छुट्टी नहीं है। कोई भी कॉर्प्रेट इंसान 9-5 काम करता है। उन्हें वीकेंड भी मिलता है, फैमिली वेकेशन भी, दिवाली या क्रिसमस की छुट्टी भी।'

पीएम मोदी से करते लोग सैलरी कम्पेयर

ललिता ने आगे कहा, मुझे क्या मिल रहा है? अगर दिवाली है, क्रिसमस या गर्मी की छुट्टियां। मैं देश के बाहर हूं तो मेरा हक बनता है कि उतना पैसा लूं। ललिता ने कहा कि इससे पहले उनके रिश्तेदार उनकी सैलरी को पीएम की सैलरी से कम्पेयर करते थे। उन्होंने कहा, मेरे रिश्तेदार कहते थे कि ललिता तुम्हें तो पीएम की सैलरी से भी दिया जाता है। मैंने कहा ठीक है।

बहुत मुश्किल जॉब

ललिता ने आगे कहा, 'सीईओ लोग भी जो काम करते हैं, उनका भी शेड्यूल होता है। लेकिन उनकी भी टाइमिंग है। हमें तो 1-2 घंटे के लिए ब्रेक मिलता है। हमारी जॉब आसान नहीं है। मुझे दूसरों का नहीं पता, लेकिन मैं अलर्ट रहती हूं। रात में मैं 4-5 घंटे बार उठती हूं। दिन में उतना भी नहीं सो पाती। मैं तब सोती हूं जब मुझे पता है कि बेबी मां के साथ है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें