Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडtaha shah will give a big gift to heeramandi co actor Sonakshi Sinha on her wedding with zaheer Iqbal

सोनाक्षी सिन्हा की शादी पर हीरामंडी के ताजदार ताहा शाह ने कहा ‘मैं बड़ा गिफ्ट दूंगा’

  • हीरामंडी के ताजदार ताहा शाह ने अपनी फरीदन सोनाक्षी की शादी की खबर कही ये बात। बड़ा गिफ्ट देने की कर रहे हैं प्लानिंग।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 June 2024 05:53 AM
share Share
Follow Us on

सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल की शादी की खबर तेजी से फ़ैल गई है। इंडस्ट्री से उन्हें बधाइयां मिलनी भी शुरू हो गई है। एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन, रैपर हनी सिंह ने शादी की खबर को कन्फर्म किया है। अब इस बीच सोनाक्षी के हीरामंडी को-एक्टर ताजदार उर्फ़ ताहा शाह ने भी सोनाक्षी को अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं। हाल में ताहा एक इवेंट में स्पॉट हुए थे। इस दौरान उन्होंने सोनाक्षी की शादी के सवाल पर उन्हें बड़ा गिफ्ट देने की बात कहीं।

 

ताजदार उर्फ ताहा सोनाक्षी को भेजेंगे खास गिफ्ट

ताहा हाल में एक इवेंट में शामिल हुए थे। इस दौरान मीडिया के साथ बातचीत में एक्टर ने कहा ‘सोनाक्षी शादी कर रही हैं। सही में न? मुझे सोनाक्षी से बहोत प्यार है। मैं सिर्फ उन्हें ढेर सारा प्यार और बधाइयां देना चाहता हूं। मैं उन्हें एक बड़ा गिफ्ट भी दूंगा।’

ताजदार और फरीदन

सोनाक्षी सिन्हा और ताहा शाह ने संजय लीला भंसाली की वेबसीरीज हीरामंडी में काम किया है। सीरीज में इनके किरदार ताजदार और फरीदन को ऑडियंस ने खूब पसंद किया है। साथ में एकाध सीन भी हैं। सीरीज और एक्टर्स के काम को पसंद किया गया था। अब इस सफलता के बाद सोनाक्षी अपना घर बसा रही हैं।

Sonakshi and Zaheer Wedding Invite

शादी का कार्ड

हाल में सोनाक्षी और ज़हीर की शादी का इनविटेशन कार्ड भी लीक हो गया है। इस कार्ड में दोनों का ऑडियो मैसेज भी है जिसमें एक्टर्स ने अपनी शादी में दोस्तों-यारों को शामिल होने की बात कही है। दोनों इस रविवार यानी आने वाली 23 जून को शादी कर रहे हैं। ये एक प्राइवेट सेरेमनी होगी जिसमें इंडस्ट्री से कुछ ही लोगों को इनवाइट किया गया है।

 

डेटिंग

सोनाक्षी और ज़हीर पिछले कुछ सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। साथ में इवेंट से लेकर वेकेशन पर स्पॉट किए गए। हालांकि, कपल ने कभी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। अब सीधे शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें