Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडTaha Shah Badussha Reacts On People Calling Him New Sushant Singh Rajput

ताहा शाह को फैंस ने बताया नया सुशांत सिंह राजपूत, एक्टर बोले- मुझे पता है कैसा लगता है जब आप...

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी से सबके दिलों पर राज करने वाले ताहा शाह ने बताया कि उन्हें मैसेज आ रहे हैं लोगों के कि फैंस उन्हें नया सुशांत कह रहे हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 June 2024 04:34 PM
share Share
Follow Us on

ताहा शाह वेब सीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार की रिलीज के बाद से छाए हुए हैं। उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग इस सीरीज के बाद से तेजी से बढ़ गई है। ताहा ने वैसे फिल्म लव का द एंड में श्रद्धा कपूर के साथ डेब्यू किया था, लेकिन अब जाकर ताहा को पॉपुलैरिटी मिली है। वहीं कुछ तो ताहा का सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी कम्पैरिजन कर रहे हैं। कुछ तो उन्हें नया सुशांत सिंह राजपूत कह रहे हैं। अब इस पर ताहा का रिएक्शन आया है।

सुशांत से कम्पेयर करते लोग

सिद्धार्थ कनन से बात करते हुए ताहा ने कहा, 'मैं सुशांत को पर्सनली जानता था। मुझे पता है बाहर से आने वाले को कैसे लगता है। मैं इस लीगेसी को आगे लेकर जाना चाहता हूं। लोगों ने मुझे मैसेज किए और बताया कि मैं उनका नया सुशांत हूं। यह कितना अच्छा है क्योंकि मुझे पता है दर्शकों ने उन्हें कितना प्यार दिया है। आशा है कि मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतर पाऊं।'

सुशांत से हुई थी मुलाकात

सुशांत के अपनी एक मीटिंग के बारे में बात करते हुए ताहा ने कहा, 'वह बहुत ही फिलॉसफिकल और समझदार थे। वह किताबों के बारे में बहुत बात करते थे और मैं उनसे काफी रिलेट करता था। मैंने उनके साथ ज्यादा समय नहीं बिताया। हम सिर्फ पार्टीज या इवेंट्स पर ही मिलते थे। जब मैं उनसे मिलता हम नासा को लेकर बात करते थे। हमने उनकी फिल्म काय पो चे पर भी बात की थी क्योंकि मुझे अमित साध के किरदार के लिए कन्सीडर किया गया था, लेकिन उम्र के फासले को लेकर मैं फिल्म से नहीं जुड़ पाया।'

बता दें कि पहली फिल्म लव का द एंड के बाद ताहा गिप्पी, बरखा और रांची डायरीज फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने फिल्म बार-बार देखो में सिद्धार्थ मल्होत्रा के भाई का किरदार भी निया था जिसमें कटरीना कैफ भी लीड रोल में थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें