Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडTabu teases reunion with Priyadarshan in Hera Pheri 3 Gulshan Grover to reprise his role in akshay kumar upcoming movie

‘हेरा फेरी 3’ में तब्बू की एंट्री, पोस्ट शेयर कर दिया हिंट, गुलशन ग्रोवर भी आएंगे नजर

  • अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ में तब्बू की एंट्री हो सकती है। उन्होंने पोस्ट शेयर इस बात का हिंट दिया है। वहीं गुलशन ग्रोवर भी ‘हेरा फेरी 3’ में नजर आएंगे।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
‘हेरा फेरी 3’ में तब्बू की एंट्री, पोस्ट शेयर कर दिया हिंट, गुलशन ग्रोवर भी आएंगे नजर

फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ-साथ तब्बू और गुलशन ग्रोवर भी नजर आएंगे। दरअसल, ‘हेरा फेरी 1’ और ‘हेरा फेरी 2’ को डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर प्रियदर्शन के जन्मदिन पर अक्षय कुमार ने एक पोस्ट शेयर किया था। अक्षय ने उस पोस्ट में लिखा था, ‘जन्मदिन की शुभकामनाएं, प्रियदर्शन सर! भूतों से घिरे एक भूतिया सेट पर दिन बिताने से बेहतर जश्न मनाने का और क्या तरीका हो सकता है। मेरे मेंटर बनने के लिए शुक्रिया। आप इकलौते ऐसे आदमी हैं जिनकी बेतरतीबी से दिखाई गई चीज भी स्क्रीन पर मास्टरपीस लगती है। दुआ करता हूं आपका पूरा दिन कम रीटेक्स के साथ बीते और ये साल आपके लिए बेहतरीन हो।’

प्रियदर्शन का जवाब

अक्षय के पोस्ट का जवाब देते हुए प्रियदर्शन ने लिखा, ‘शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद अक्षय। बदले में मैं आपको एक तोहफा देना चाहूंगी, मैं ‘हेरा फेरी 3’ करने के लिए तैयार हूं, क्या आप तैयार हैं?’ उन्होंने इस पोस्ट में अक्षय, सुनील और परेश को टैग किया। हालांकि, प्रियदर्शन, तब्बू को टैग करना भूल गए। ऐसे में तब्बू ने प्रियदर्शन की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘बिल्कुल तैयार हैं, लेकिन मेरे बिना कास्ट पूरी नहीं होगी प्रियदर्शन सर।’ तब्बू की इस पोस्ट को देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि ‘हेरा फेरी 3’ में तब्बू भी नजर आएंगी।

क्या बोले गुलशन ग्रोवर?

वहीं गुलशन ग्रोवर ने मिड-डे को दिए इंटरव्यू में कहा, “हां, ‘हेरा फेरी 3’ में कबीरा की वापसी होगी। मैं ‘हेरा फेरी 3’ के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं। मैं दो-तीन बार प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला से भी मिल चुका हूं और अपने रोल के बारे में बात कर चुका हूं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें