Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडTabu reveals Priyadarshan poured a bottle of coconut oil on her hairt during Virasat shoot to make her look village girl

तब्बू के सिर पर प्रियदर्शन ने उड़ेल दिया था नारियल तेल, बताया विरासत फिल्म का मजेदार किस्सा

  • तब्बू को प्रियदर्शन ने तेल लगाकर आने को बोला था। वह शाइन के लिए बालों में जेल लगाकर पहुंच गईं। प्रियदर्शन पीछे से आए और नारियल तेल की बॉटल तब्बू के सिर पर उड़ेल दी।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 2 July 2024 09:30 AM
share Share
Follow Us on

तब्बू ने प्रियदर्शन की फिल्म विरासत में दमदार रोल निभाया था। उन्हें इसके लिए तारीफ भी मिली थी। इस मूवी में वह गांव की लड़की गहना के रोल में थीं। अब तब्बू ने इस फिल्म से जुड़ी मजेदार घटना याद की है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह शूटिंग पर जेल लगाकर पहुंची थीं, ताकि बालों में शाइन आ जाए। डायरेक्टर प्रियदर्शन ने उनके सिर पर पूरी बॉटल नारियल का तेल उड़ेल दिया था।

हेयरस्टाइलिस्ट ने लगाया था जेल

विरासत फिल्म में तब्बू के साथ अनिल कपूर लीड रोल में थे। साथ में पूजा बत्रा भी थीं। जूम से बातचीत में तब्बू ने शूटिंग का इंट्रेस्टिंग किस्सा याद किया है। तब्बू ने बताया कि उन्हें गांव की लड़की का रोल निभाना था। हेयरस्टाइलिस्ट ने सलाह दी कि बालों में थोड़ा जेल लगा लें जिससे शाइन आ जाएगी। पर प्रियदर्शन कुछ और चाहते थे। तब्बू ने बताया, प्रियन चाहते थे कि मैं बालों में तेल लगाकर गांव के लुक में दिखूं। हेयरस्टाइलिस्ट ने बालों में थोड़ा सा जेल लगा दिया जिससे हेयर ऑइली लगें। जब मैं सेट पर गई, वह बोले, 'मैंने तुमसे तेल लगाने के लिए कहा था'। मैं बोली हां, थोड़ी चमक तो आ रही है।

फटाफट तैयार हो जाती थीं तब्बू

तब्बू ने आगे बताया, वह गए और नारियल तेल की एक बॉटल लेकर आए और पीछे से मेरे सिर पर उड़ेल दी और बोले 'तेल लगाने से मेरा मतलब ये था'। मुझे कोई हेयरस्टाइलिंग नहीं करनी थी। मैं 5 मिनट में तैयार हो जाती थी। लंबे बाल, तेल लगाया, चोटी की और तैयार। तब्बू के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह औरों में कहां दम था फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म के डायरेक्टर नीरज पांडेय हैं। साथ में तब्बू के दोस्त अजय देवगन लीड रोल में होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें