Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडTaapsee Pannu wedding inside pictures Pavail Gulati Kanika Dhillon and others attend

इनसाइड तस्वीरों से तापसी पन्नू की शादी का मिला हिंट, कानों-कान नहीं लगने दी किसी को भनक

तापसी पन्नू नए रिश्ते में बंध गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड मैथियास बो के साथ शादी रचा ली है। वेडिंग सेरेमनी में पहुंचे कई सेलेब्स ने तस्वीरें शेयर की हैं।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 March 2024 03:22 PM
share Share
Follow Us on

तापसी पन्नू ने गुपचुप तरीके से अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड और बैडमिंटन प्लेयर मैथियास बो के साथ शादी रचा ली है। कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थीं कि एक्ट्रेस शादी की तैयारियों में हैं लेकिन बाद में उन्होंने एक इंटरव्यू में इससे इनकार किया था। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक तापसी ने उदयपुर में परिवार के लोगों और चुनिंदा दोस्तों के बीच शादी की रस्में निभाईं। 'थप्पड़' एक्टर पवैल गुलाटी और राइटर कनिका ढिल्लों ने वेन्यू से तस्वीरें शेयर की हैं।

शादी से इनसाइड तस्वीरें

अभी तक तापसी ने शादी की कोई फोटो पोस्ट नहीं की है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, 23 मार्च को शादी थी। 20 मार्च से प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू हुई। सामने आई तस्वीरों में तापसी की बहन शगुन पन्नू भी दिख रही हैं। पवैल ने जो फोटो पोस्ट की है उसमें बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी भी हैं। सभी ने इंडियन एथनिक ड्रेस पहना है और साथ में पोज दे रहे हैं। पवैल ने कैप्शन में लिखा, ‘ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार, हमें नहीं पता हम कहां हैं।’

वेन्यू से एक फोटो

तापसी की कजिन इवानिया पन्नू ने भी एक फोटो पोस्ट की। ग्रुप फोटो में शगुन पन्नू, पवैल गुलाटी सहित अन्य लोग हैं। उनके पीछे खूबसूरत सजावट की गई है। इंडियन आउटफिट में सभी बिल्कुल सजधज कर तैयार हैं।

Taapsee Pannu Wedding

 

कनिका ने शेयर की फोटो

राइटर और प्रोड्यूसर कनिका ढिल्लों ने हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर कीं। माना जा रहा है वह भी शादी में मौजूद थीं। कनिका और तापसी काफी अच्छी दोस्त हैं। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने जो फोटो पोस्ट की है उसमें उनके पति हिमांशु शर्मा भी हैं। कनिका ने कैप्शन में हैशटैग दिया, ‘#MereYaarKiShaadi.’

10 साल से रिलेशनशिप में

तापसी और मैथियास पिछले 10 सालों से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। इस महीने की शुरुआत में उन्होंने शादी के बारे में कहा था कि जब सही वक्त होगा वह खुद ऐलान करेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें