Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडtaapsee pannu tells one thing she learnt from nepo kids outsiders do not stand with each other

तापसी पन्नू ने बताया ‘नेपोकिड्स’ से मिली क्या सीख, बोलीं- हम बाहर के लोग…

  • तापसी पन्नू का इंडस्ट्री में पहले से कोई कनेक्शन नहीं है। वह खुद को आउटसाइडर मानती हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि इंडस्ट्री के इनसाइडर्स से उन्होंने क्या सीखा।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 02:13 PM
share Share

तापसी पन्नू को फिल्म इंडस्ट्री में आउटसाइडर होने पर गर्व है। उन्होंने आउटसाइडर फिल्म्स नाम का प्रोडक्शन हाउस भी खोला है। अपने रीसेंट इंटरव्यू में तापसी बॉलीवुड के 'नेपो किड्स' पर बोलीं। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड के कथित नेपोकिड्स से उन्होंने क्या सीखा। तापसी बोलीं बाहर के लोग स्ट्रगल करते रहते हैं लेकिन इंडस्ट्री के लोग एक-दूसरे का बहुत साथ देते हैं।

नेपोकिड्स से क्या सीखा

तापसी ANI से बातचीत कर रही थीं। बॉलीवुड इनसाइडर्स पर वह बोलीं, कई लोगों से उनकी राय अलग है। जिन लोगों के पेरेंट्स, भाई-बहन या कोई और मेंबर इंडस्ट्री में है उनमें एक चीज अच्छी है। ये कथित नेपो लोग या जो लोग इंडस्ट्री में नेपोटिजम के जरिये आए हैं, उनसे मैंने एक अच्छी चीज सीखी है कि साथ कैसे रहना है, एक-दूसरे को सपोर्ट कैसे करना है। हममें से ज्यादातर बाहर के लोग ऐसा नहीं करते जितना ये लोग करते हैं।

साथ नहीं खड़े होते आउटसाइडर्स

तापसी आगे बोलती हैं, हम स्ट्रगल करने और एक-दूसरे से आगे भागने के बहुत आदी हो गए हैं। हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। हम जब एक-दूसरे की फिल्म देखते हैं तो मैसेज करते हैं। लेकिन वो कि जो फिल्म अच्छी हो या बुरी हो तो उस इंसान के साथ खड़े होना... वो वाली इंडस्ट्री के बच्चों में आउटसाइडर्स से ज्यादा है।

हमारा प्रतिस्पर्धा का माइंडसेट है

तापसी बोलीं, हम कहीं ना कहीं एक-दूसरे इनसिक्योर होने लगते हैं। क्योंकि हमारा माइंडसेट ही बन गया है कॉम्पिटीशन का। लेकिन मैंने जो एकता देखी है उनमें... वे एक-दूसरे को रिकमेंड करते हैं, एक-दूसरे का साथ देते हैं... अपने पर्सनल एक्सपीरियंस में मैंने देखा है कि उनमें ये हमसे ज्यादा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें