Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडTaapsee Pannu Takes Dig at Bollywood Actors for doing spy thriller movies say I have done it many years ago

स्पाई थ्रिलर करने वाले एक्टर्स पर तापसी पन्नू ने साधा निशाना; 'मैनें इतने साल पहले…'

  • तापसी पन्नू जल्द ही एक एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आनेवाली हैं। इस बीच तापसी ने स्पाई थ्रिलर फिल्में करने वाले एक्टर्स पर निशाना साधा है। आइए जानते हैं क्या बोलीं तापसी पन्नू।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 09:20 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू उन कलाकारों में से एक हैं जिन्हे बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाना जाता है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में तापसी पन्नू ने स्पाई थ्रिलर फिल्में करने वाले एक्टर्स पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अब हर कोई स्पाई थ्रिलर करना चाहता है, वो बहुत सालों पहले ही कर चुकी हैं। तापसी पन्नू जल्द ही एक एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी। तापसी ने इंटरव्यू के दौरान अपनी आनेवाली फिल्म को लेकर भी बात की।

स्पाई थ्रिलर फिल्मों पर क्या बोलीं तापसी पन्नू?

न्यूज एक्स से बातचीत के दौरान तापसी से एक्शन थ्रिलर फिल्मों में वापसी को लेकर सवाल हुआ। इस सवाल के जवाब में तापसी ने बताया कि कैसे उन्होंने तब एक्शन स्पाई थ्रिलर में काम किया था जब वो फैशन में नहीं थीं। उन्होंने कहा, "अब, हर कोई स्पाई थ्रिलर फिल्में करना चाहता है। मैनें इतने साल पहले वो कर ली थी कि अगर अब मैं दोबारा वो करूंगी तो अजीब लगेगा; आप खुद को रिपीट क्यों कर रही हैं? मैनें कुछ ऐसा किया जो उस समय बहुत उल्लेखनीय था। मैं उसे दोबारा छूना नहीं चाहती, खराब नहीं करना चाहती। मैं बहुत साफ हूं कि अगर मुझे एक्शन थ्रिलर ही करनी होगी तो मैं किसी और दुनिया में जाउंगी।"

साल 2015 में की थी तापसी ने एक्टिंग की शुरुआत

बता दें, तापसी पन्नू ने साल 2015 में अक्षय कुमार की फिल्म बेबी से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी। तापसी के कैमियो को इतना पसंद किया गया था कि उनके किरदार पर एक अलग एक्शन फिल्म बनी जिसका नाम था ‘नाम शबाना’।

'गांधारी' में नजर आएंगी तापसी पन्नू

तापसी पन्नू की आनेवाली फिल्म की बात करें तो तापसी नेटफ्लिक्स ओरिजनल की फिल्म 'गांधारी' में नजर आएंगी। यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। फिल्म में एक मां-बेटी की कहानी है। एक मां अपनी बेटी का बदला लेती नजर आएगी। तापसी ने कहा कि यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें मां का दिल नजर आएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें