Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडTaapsee Pannu Says She Was Disturbed To See Audience Clapping At Controversial Animal Scenes

Animal के विवादित सीन पर दर्शकों के तालियां बजाने से तापसी पन्नू हो गई थीं परेशान, कहा- मैं अगर होती तो...

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल पिछले साल रिलीज हुई थी, लेकिन अब तक इस फिल्म को लेकर चर्चा हो रही है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 6 July 2024 03:16 PM
share Share
Follow Us on

पिछले साल डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल ने बड़े पर्दे पर काफी अच्छा बिजनेस किया था। रणबीर कपूर की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी, लेकिन लोगों को कुछ सीन्स को लेकर कड़ा ऐतराज था। फिल्म में महिलाओं के प्रति हिंसा और घृणा को लेकर काफी आलोचना की गई थी। अब तापसी पन्नू ने कहा है कि वह विवादित सीन्स पर दर्शकों के तालियां बजाए जाने पर काफी डिस्टर्ब हुईं। हालांकि, जब पूछा गया कि क्या आप एनिमल जैसी फिल्म के लिए हां कहतीं? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि ऑन पेपर तो हां ही कहती।

एनिमल को लेकर क्या बोलीं

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कहा, 'अगर मैं भी एनिमल की स्क्रिप्ट पढ़ती तो रणबीर कपूर की तरह ही उत्साहित होती, लेकिन फर्क होता है कि जब आप स्क्रिप्ट पढ़ते हो और जब आप उसे देखते हो। इसके बीच में डायरेक्टर माध्यम होता है। जब मैं स्क्रिप्ट को पढ़ रही होती हूं तो यह पता नहीं चलता कि जो शॉट वो लेंगे वो लो एंगल और हाई बीजीएम पर किया जा रहा है। मैं उसे स्क्रिप्ट में नहीं देख सकती। यह केवल डायरेक्टर ही है जो शॉट टेकिंग और पोस्ट प्रोडक्शन के साथ कम्यूनिकेट कर सकता है। आप एक निश्चित दृश्य और शॉट की कल्पना करते हैं। आप कैसे सेलिब्रेट करते हैं, यह पेपर पर नहीं होगा।'

दर्शकों को फोर्स किया

तापसी ने कहा कि पेपर पर वह एनिमल के लिए हां कह देतीं। उन्होंने आगे फिल्म को लेकर कहा, 'कुछ खास पलों पर चीयर्स और सीटियां सुनना अजीब था और ऐसे पॉइंट्स जहां मुझे बीजीएम का बढ़ना पसंद नहीं आया जहां दर्शकों को फोर्स किया गया ताली और सीटियां बजाने के लिए। यह बस दिक्कत थी।

फिल्म बदला का उदाहरण देते हुए तापसी ने बताया कि उन्हें फिल्म को साइन करते हुए पता था कि वह किसके लिए कर रही हैं। उन्हें मालूम था कि वह एक पूरी तरह से अंधकारमय किरदार को निभाएंगी। पूरी फिल्म में आप उन्हें मेरी डार्कनेस को सेलिब्रेट करते नहीं देखेंगे। अब यहीं पर डायरेक्टर का काम होता है इसलिए डायरेक्टर एक मीडियम होता है, जिसे कोई भी एक्टर स्क्रिप्ट पढ़ते समय नहीं पढ़ सकता है। तापसी ने एक्टर्स की अपने ऑडियंस के प्रति क्या नैतिक जिम्मेदारी होती है, उसके बारे में भी बताया।

तापसी ने रिजेक्ट किए कई रोल

एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे नहीं मालूम कि नैतिक जिम्मेदारी लेना सही है या फिर गलत। यूरोपीय सिनेमा ऐसा नहीं करता है। अधिकांश अमेरिकी सिनेमा भी ऐसा ही करता है। लेकिन हो सकता है कि यह हमारे कल्चर की बात हो कि हमें विलन का डाउनफॉल और हीरो का सभी को बचाना पसंद आता हो।' एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि उन्होंने कई डार्क रोल्स को रिजेक्ट भी किए हैं। उन्होंने कहा, 'अगर वे तेरे नाम देखते हैं तो हीरो की हेयरस्टाइल को फॉलो करने लगते हैं। मैं इस बात से अवगत हूं और मैं इसे स्वीकार करने और इसकी थोड़ी जिम्मेदारी लेने में खुश हूं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें