Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडTaapsee Pannu Says She Started Enjoying Life Beyond My Profession First Interview After Marriage

शादी के बाद तापसी पन्नू का पहला इंटरव्यू, कहा- काम के अलावा अब लाइफ एंजॉय कर रही हूं

तापसी पन्नू की शादी को लेकर काफी दिनों से खबर आ रही है। अब तो दोनों की शादी का वीडियो भी वायरल हो गया है सोशल मीडिया पर। फैंस को तो बस अब एक्ट्रेस की तरफ से इसका कन्फर्मेशन चाहिए।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 4 April 2024 10:20 AM
share Share
Follow Us on

तापसी पन्नू कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी शादी का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, तापसी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड माथियास बो से शादी की हालांकि अभी तक उन्होंने खुद इसकी अनाउंसमेंट नहीं की है। लेकिन इसी बीत उनका एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें वह बता रही हैं कि कैसे वह काम के अलावा अब अपनी लाइफ एंजॉय कर रही हैं।

Elle को दिए इंटरव्यू में तापसी ने कहा, 'इस वक्त मुझे लगता है मेरी प्रोफेशनल च्वाइस काफी हद तक मेरे समय के वैल्यू से प्रेरित है। मैं हमेशा यह देखती हूं कि जो भी प्रोजेक्ट मैं साइन करती हूं वो मेरे समय के लिए सही हो क्योंकि मैं काम के अलावा अपनी लाइफ एंजॉय करना चाहती हूं। मुझे लगता है कि मेरी प्रोफेशन पसंद काफी हद तक मेरे समय के वैल्यू से प्रेरित है। मैं अब से कई सालों तक अपनी फिल्मोग्राफी को संजोकर रखना पसंद करूंगी इसलिए मैं कुछ ऐसी चीज में अपना समय नहीं बर्बाद करना चाहती जिससे कोई अच्छी मेमरी नहीं बने।'

टॉप पर पहुंचने की होड़

तापसी ने आगे कहा, 'आपके आस-पास हमेशा ऐसे लोग होंगे जिनके पास आपसे कम या ज्यादा हैं और टॉप पर पहुंचने की होड़ में हम भूल जाते हैं कि कोई टॉप पर नहीं है। मैंने महसूस किया कि प्रोफेशन के अलावा भी मुझे लाइफ एंजॉय करनी है। मैं ठीक हूं कि मैं बड़ी नहीं बनी, मैं अपनी लाइफ के हर दिन को खुशी के साथ जीना चाहती हूं। जितना आप दिमाग में सोचते हैं उतने शानदार आप होते नहीं हैं।'

शादी का वीडियो

तापसी के वायरल वीडियो के बारे में बता दें कि इसमें एक्ट्रेस रेड कलर का सूट पहने आ रही हैं। तापसी डांस करते हुए स्टेज पर जाती हैं जहां माथियास शेरवानी पहने नजर आ रहे थे। दोनों स्टेज पर मिलकर एक-दूसरे को गले लगाते हैं।

तापसी की फिल्मों की बात करें तो वह लास्ट डंकी में नजर आई थीं जिसमें शाहरुख खान लीड रोल में थे। अब वह फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा और खेल-खेल में नजर आ रही हैं। फिर आई हसीन दिलरुबा में तापसी के साथ विक्रांत मैसी, सनी कौशल और जिमी शेरगिल अहम किरदार में हैं। वहीं खेल-खेल में फिल्म की बात करें तो इसमें तापसी के साथ अक्षय कुमार लीड रोल में होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें