Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडTaapsee Pannu Mathias Boe Are Married As Per The Report Anurag Kashyap Kanika Dhillon Attend Ceremony

Reports: तापसी पन्नू ने मैथियस बो के साथ रचाई गुपचुप शादी, उदयपुर में इन सेलेब्स के सामने लिए फेरे!

Taapsee Pannu Mathias Boe Wedding: रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपने बॉयफ्रेंस मैथियस बो के साथ शादी कर ली है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 March 2024 12:00 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, बीते कुछ दिनों से रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि वह अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बो के साथ शादी करने वाली हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि तापसी ने उदयपुर में गुपचुप तरीके से ब्याह कर लिया है। कहा जा रहा है कि तापसी ने मैथियास बो के साथ 23 मार्च के दिन फेरे लिए हैं।

20 मार्च से शुरू हो गए थे फंक्शंस

न्यूज18 शोशा की रिपोर्ट के मुताबिक, तापसी और पूर्व ओलंपिक पदक विजेता मैथियास बो ने 23 मार्च के दिन परिवारवालों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की है। सूत्र ने बताया कि एक्ट्रेस की शादी के फंक्शंस 20 मार्च से शुरू हुए थे। हालांकि, कपल मीडिया अटेंशन नहीं चाहता था। इसलिए कपल ने मीडिया और लाइमलाइट से दूर रहकर गुपचुप तरीके से वेडिंग के फंक्शंस आयोजित किए। हालांकि, अभी तक न ही तापसी की तरफ से और न ही मैथियास की तरफ से इस बात की पुष्टि हो पाई है।

ये सेलेब्स हुए थे शामिल

रिपोर्ट के अनुसार तापसी ने अपनी शादी में सिर्फ अपने करीबी दोस्त अनुराग कश्यप और कनिका ढिल्लों को इनवाइट किया था। याद दिला दें, अनुराग कश्यप ने एक्ट्रेस की फिल्म ‘मनमर्जियां’ और ‘दोबारा’ का निर्देशन किया था। वहीं कनिका ढिल्लों ने एक्ट्रेस की ‘हसीन दिलरुबा’, ‘मनमर्जियां’, ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ की स्क्रिप्ट लिखी थी। कनिका ने तो सोशल मीडिया पर तापसी की बहन शगुन और उनकी कजिन संग फोटो भी शेयर की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें