Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडTaapsee Pannu Confirm Her Wedding With Mathias Boe Says Does Not Share Photos Because My Partner Is Not Public Figure

तापसी पन्नू ने कर दी माथियास से शादी कन्फर्म, बताया क्यों नहीं करेंगी वेडिंग फोटोज शेयर

तापसी पन्नू अब सिंगल से मैरिड हो गई हैं। एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रहे माथियास से शादी की है। एक्ट्रेस ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने शादी की अनाउंसमेंट खुद नहीं की है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 10 April 2024 10:37 AM
share Share
Follow Us on

तापसी पन्नू ने कुछ दिनों पहले माथियास बो से शादी की है। दोनों ने उदयपुर में इंटीमेट शादी की जिसके वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए। अब तापसी का खुद इस पर रिएक्शन आ गया है। तापसी ने कन्फर्म कर दिया है कि हां उन्होंने शादी कर ली है। तापसी ने बताया कि क्यों आखिर उन्होंने शादी को इतना प्राइवेट रखा और बाकी सेलेब्स की तरह इसके बारे में ना तो कोई अपडेट दिया और ना ही सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की।

मैं पब्लिक फिगर पार्टर नहीं

एचटी सिटी से बात करते हुए तापसी से पूछा गया कि क्या वह ऑफिशयल अनाउंसमेंट करेंगी सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फोटोज शेयर करके? तो एक्ट्रेस ने कहा, मुझे नहीं पता कि मैं अपनी पर्सनल लाइफ और उसमें जो शामिल हैं उन्हें उन सब चीजों से गुजरने दूं जो बाकी सेलेब्स के साथ होता है जब वो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। मैं एक पब्लिक फिगर हूं मेरा पार्टनर नहीं, ना ही वो लोग जो शादी में शामिल हुए थे।

पब्लिक अफेयर नहीं बनाना था

तापसी का कहना है कि उनका मकसद ऐसे सीक्रेट रखने का नहीं था। उन्होंने कहा कि जो लोग उनके करीबी हैं वो उनकी शादी में शामिल हुए थे और उन्हें उनके रिलेशनशिप के बारे में भी पहले से पता था। उन्हें पता था कि मैं कब और कैसी शादी करना चाहती हूं। वह बस अपनी शादी का पब्लिक अफेयर नहीं बनाना चाहती थीं क्योंकि इससे उनकी चिंता बढ़ जाती कि पता नहीं लोग कैसे रिएक्ट करेंगे, क्या कमेंट करेंगे। वह बस अपने मोमेंट को खुद के और अपनों के साथ एंजॉय करना चाहती थीं।

शादी की फोटोज नहीं करेंगी शेयर

तापसी ने आगे कहा, 'मेरा कोई प्लान नहीं है शादी की फोटोज या डिटेल शेयर करने का। मुझे नहीं लगता मैं इसके लिए मेंटली तैयार हूं फिलहाल। मुझे पता है जो लोग शादी में शामिल थे वो मेरे लिए शामिल थे ना कि जज होने के लिए। अगर भविष्य में मुझे लगा कि मैं कम्फर्टेबल हूं तो तब देखते हैं।'

बता दें कि तापसी ने माथियास से 23 मार्च को शादी की। रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी में कनिका ढिल्लों, पवेल गुलाटी जैसे सेलेब्स शामिल हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें