Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडTaapsee Pannu Celebrate Holi With Friends And Mathias Boe Amid Reports Of Wedding Fans Comments Arey Sindoor

शादी की अटकलों के बीच तापसी पन्नू ने मैथियस बो के साथ सेलिब्रेट की होली, फोटो देखकर फैंस बोले- अरे सिंदूर

तापसी पन्नू, मैथियस बो के साथ काफी समय से रिलेशनशिप में हैं। वहीं हाल ही में खबर आई कि तापसी ने मैथियस से शादी कर ली है। हालांकि इस बारे में तापसी की तरफ से कोई ऑफिशयल कमेंट नहीं आया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 March 2024 10:07 AM
share Share
Follow Us on

तापसी पन्नू कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि तापसी ने उदयपुर में बॉयफ्रेंड मैथियस बो से सीक्रेटली शादी कर ली है। हालांकि एक्ट्रेस का इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं आया है, लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस की एक ऐसी फोटो सामने आई है जिसे देखकर फैंस हैरान हैं और कमेंट कर रहे हैं कि क्या तापसी की मांग में सिंदूर लगा है।

क्या है फोटो में

दरअसल, तापसी के दोस्त अभिलाष थपलियाल ने होली के मौके पर फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में तापसी पन्नू और मैथियस भी साथ नजर आ रहे हैं। जहां सबके चेहरे पर रंग लगा हुए है। वहीं तापसी की फोटो देखकर फैंस कमेंट कर रहे हैं कि अरे सिंदूर...तापसी मैम। एक ने कमेंट किया, तापसी की मांग में सिंदूर किसने लगाया। एक ने लिखा कि तापसी मैम की शादी हो गई है क्या?

 

क्या उदयपुर में की शादी

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक तापसी ने उदयपुर में परिवार वालों और करीबी दोस्तों के बीच शादी की है। दोनों की शादी से पहले के फंक्शन 20 मार्च को शुरु हुए थे। दोनों किसी मीडिया अटेंशन को नहीं चाहते थे इसलिए इसकी भनक उन्होंने किसी को नहीं होने दी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शादी में कुछ बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए थे जिसमें तापसी के को-स्टार पवेल गुलाटी थे। फिल्ममेकर अनुराग कश्यप भी जिनकी कई फिल्मों में तापसी काम कर चुकी हैं।

प्रोफेशनल लाइफ

तापसी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अब फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में तापसी के साथ विक्रांत मैसी, सनी कौशल और जिम्मी शेरगिल लीड रोल में हैं। बता दें कि यह फिल्म हसीन दिलरुबा का सीक्वल है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। हालांकि अभी इसकी डेट की अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें