Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडswara bhasker says she is blacklisted by Bollywood paying for her political views some friends are in jail

स्वरा भास्कर बोलीं, राजनीतिक विचारधारा की वजह से बॉलीवुड ने किया ब्लैकलिस्ट; जेल में हैं कुछ दोस्त

  • स्वरा भास्कर की बेबाकी अक्सर कॉन्ट्रोवर्सीज को हवा देती है। अब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने माना कि उनकी राजनीतिक विचारधारा की वजह से उनको फिल्में नहीं मिल रहीं। बोलीं कि उन्हें बॉलीवुड ने ब्लैकलिस्ट कर दिया है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 03:03 PM
share Share
Follow Us on
स्वरा भास्कर बोलीं, राजनीतिक विचारधारा की वजह से बॉलीवुड ने किया ब्लैकलिस्ट; जेल में हैं कुछ दोस्त

स्वरा भास्कर दमदार एक्ट्रेस हैं। हालांकि अपने मन की बात बेबाकी से सबके सामने रखने पर वह अक्सर कॉन्ट्रोवर्सीज में आ जाती हैं। स्वरा का कहना है कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। स्वरा का मानना है कि उनकी राजनीतिक विचारधारा की वजह से उनके करियर पर ब्रेक लग गया है।

पता था कीमत चुकानी होगी

स्वरा भास्कर 2022 में जहां चार यार फिल्म में दिखाई दी थी। उनको लगता है कि वह राजनीति पर जिस बेबाकी से बोलती हैं, उससे उनका करियर रुक गया है। बीबीसी से बातचीत में स्वरा बोलीं, 'मेरी जिस तरह की राजनीतिक विचारधारा है, उस वजह से मुझे ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। इस बात से अब इन्कार करने का कोई मतलब नहीं। यह सबको पता है। लेकिन इससे मेरे मन में बहुत कड़वाहट नहीं है। मैं रास्ता चुना और मुझे पता था कि इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।'

काम न मिलना करता है हर्ट

हालांकि ऐसा नहीं है कि स्वरा इस बात से पूरी तरह अप्रभावित हों। उन्होंने कहा, 'बुरा लगता है। मुझे अपना काम पसंद था और आज भी है। मैं बहुत सक्षम एक्टर रही हूं और उम्मीद करती हूं कि आगे भी रहूंगी। तो वो हिस्सा दर्द देता है, लेकिन ठीक है क्योंकि मुझे वजह पता है।'

ये भी पढ़ें:स्वरा के साथ फिर से काम करने पर कंगना ने दिया जवाब- मुझे कोई पसंद नहीं तो…

डायरेक्टर नहीं हैं दोषी

स्वरा ने कहा कि इसके लिए सिर्फ बॉलीवुड ही जिम्मेदार नहीं। वह बोलीं, 'मैं बॉलीवुड या प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स को इसके लिए दोष नहीं देती। हम ऐसे समय में रह रहे हैं जहां पावर में बैठे लोग उनको सजा देते हैं जो उनके विचारों से सहमत न हों। उन्हें एंटी नेशनल, देश की सुरक्षा को खतरा वगैरह बताया जाता है। मैं अकेली नहीं हूं जिसे सजा मिल रही है। मेरे दोस्त जेल में हैं। दूसरे एक्टर्स भी हैं जिन्हें दूसरी तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें