Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSwara Bhasker Says Bollywood Sees Her As Untouchable They Says I Destroy My Career

स्वरा भास्कर ने बयां किया अपना दर्द, बॉलीवुड में समझते हैं उन्हें अछूत, कहा- लोग डरते हैं फिल्मों में लेने के लिए

स्वरा भास्कर हर मुद्दे पर अपनी बात जरूर रखती हैं। कई बार उन्हें इस वजह से नेगेटिविटी और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 June 2024 03:14 PM
share Share
Follow Us on

स्वरा भास्कर ने कई पॉपुलर हिन्दी फिल्मों में काम किया है जैसे तनु वेड्स मनु, रांझणा, अनारकली ऑफ आरा। स्वरा की परफॉर्मेंस को हमेशा काफी पसंद किया जाता है। अब स्वरा ने बताया कि सोशल मीडिया पर कई बार अपनी राय रखने की वजह से उनका करियर बर्बाद हो गया। अब यह तो सब जानते ही हैं कि स्वरा हर मुद्दे पर सोशल मीडिया पर अपनी राय जरूर देती हैं चाहे फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा मैटर हो या पॉलिटिकल।

मुझे समझते अछूत

स्वरा ने कनेक्ट सिने से बात करते हुए कहा, 'अगर दुनिया में मेरे लिए सबसे ज्यादा कुछ महंगा है तो वो है मेरा ट्विटर अकाउंट क्योंकि इसके लिए मुझे अपना करियर दांव पर लगाना पड़ा। कई प्रोड्यूसर्स के लिए मैं अछूत हूं और यह मेरे शब्द नहीं हैं। यह मेरे शुभचिंतकों, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर दोस्तों के शब्द हैं जिन्होंने मुझे कॉल करके बताया। लोगों ने मुझे कहा कि वो मुझे कास्ट करना चाहते हैं, लेकिन स्टूडियो ने आपका नाम सुना तो मना कर दिया।'

स्वरा को नहीं लेना चाहते

स्वरा ने बताया कि कास्टिंग डायरेक्टर्स पूछते थे कि ऐसी एक्ट्रेस हो जो स्वरा भास्कर जैसी दिखे, लेकिन स्वरा को कास्ट नहीं करेंगे। उनका मानना है कि कोई कॉन्ट्रोवर्सी ना हो। मुझे नहीं पता कि डर किस चीज का है, लेकिन डर है। कई लोग कहते हैं कि आपने गलत किया है, आपने खुद अपना करियर बर्बाद किया है, क्यों किया ऐसा? यह सब तुम्हारा पागलपन है। लोग जो आपसे प्यार करते हैं वो आपकी चिंता करते हैं। जैसे मेरा भाई वो मेरा बड़ा सपोर्टर है और उन्हें इस बात पर गुस्सा आता है कि आपके स्तर की एक अभिनेत्री ने अपने पैर में खुद को गोली मार ली।

उनका फैसला है बोलने का

स्वरा ने आखिर में कहा कि यह उनका फैसला है कि वह अपनी बात रखती हैं। मैं एक विक्टिम की तरह नहीं रहना चाहती। मैंने खुद अपना रास्ता चुना। मैंने डिसाइड किया कि मैं बोलूंगी और अपने मुद्दे रखूंगी। मैं चुप भी रह सकती थी। कोई जरूरी नहीं था मेरे पद्मावत के जोहर वाले सीन पर अपनी बात रखना। मुझे कोई जरूरत नहीं थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें