शादी वाले दिन स्वरा और फहाद ने सुरक्षा के लिए खड़े किए थे 200 कार्यकर्ता, लगे थे इंकलाब जिंदाबाद के नारे
फहाद अहमद ने बताया कि जिस दिन उनकी और स्वरा भास्कर की शादी थी उस दिन उन्होंने अपनी और स्वरा की सुरक्षा के लिए 200 कार्यकार्ताओं को खड़े किया था। उन्हें लग रहा था कि कहीं बजरंग दल आकर उन्हें मारने न लगे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने उस दिन को याद किया जिस दिन उनकी और समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद की शादी हुई थी। स्वरा ने बताया कि 16 फरवरी के दिन उनकी फहाद के साथ कोर्ट में शादी होने वाली थी। ऐसे में उन्होंने स्पेशल रिक्वेस्ट करके कोर्ट के बाहर ढोल बजवाने की परमिशन ली थी। वहीं फहाद ने बताया कि उन्होंने अपनी और स्वरा की सुरक्षा के लिए 200 कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जगह खड़ा किया था। उन्हें डर था कि कोई न कोई बवाल जरूर होगा।
क्या बोले फहाद?
फहाद ने अमृता राव और आरजे अनमोल के शो ‘कपल ऑफ थिंग्स’ में कहा, ‘जिस दिन हमारी शादी थी उस दिन मैंने अपने वर्कर्स को खड़े कर दिया था ताकि बजरंग दल वाले आकर हमें मारे न। उसमें भी ये अपना आधार कार्ड भूलकर आधे एक घंटे लेट आई थीं।’
इसने पूरी शादी डर में बिताई है- स्वरा
स्वरा बोलीं, ‘हम तैयार बैठे थे कि कुछ न कुछ होगा। लेकिन कुछ हुआ ही नहीं क्योंकि अलग-अलग विवाद चल रहे थे इंडिया में तो लोग वहां बिजी हाे गए। लोग मतलब ट्रोल्स। तो कुछ हुआ नहीं। मैंने सोचा शादी हो रही है चाहे कोर्ट में क्यों न हो रही हो। तो मैंने प्रॉपर मेहंदी लगवाई। मेरी मम्मा के दोस्त आए। उन्होंने गाने गाए। मैं खुश थी, लेकिन फहाद टेंशन में था। इसने पूरी शादी डर में बिताई है।’
मुझे डर था- फहाद
फहाद बोले, ‘मुझे डर था कि शादी वाले दिन कुछ होगा। कोई आएगा और बवाल होगा। मैंने अपने 200 कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जगह खड़ा किया था। सुरक्षा के लिए। इसके अलावा, मैंने अपने 50 दोस्तों को वहां बुलाया था जहां हम शादी कर रहे थे।’
ये है हमारा भारत- स्वरा
फहाद और स्वरा बोले, ‘हम बहुत डर रहे थे, लेकिन पूरा इंटरनेट अच्छी बातों से भर गया। हर प्लेटफॉर्म पर लोग लेख लिख रहे थे इस शादी को लेकर। इतना प्यार मिला, इतना प्यार मिला कि हम इमोशनल हो गए। मेरे फोन पर 16000 कॉल्स आए थे। ये है हमारा भारत। भारत के लोग हिंदू-मुस्लिम नहीं, भावनाओं को देखते हैं।’ फहाद ने ये भी बताया कि उनकी शादी में इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।