Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSwara Bhasker On Umar Khalid Not Getting Bail Says They Did Not Arrest Me As I Am Hindu

हिंदू होने की वजह से जेल जाने से बच गई, उमर खालिद को बेल ना मिलने पर भड़कीं स्वरा भास्कर

स्वरा भास्कर ने दिल्ली में हुए प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार हुए उमर खालिद को बेल ना मिलने पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। स्वरा ने दिल्ली के हाई कोर्ट जज पर भी निशाना साधा है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 05:44 PM
share Share

दिल्ली दंगों को लेकर जेल में बंद उमर खालिद और अन्य आरोपियों को लंबे समय से बेल नहीं मिलने पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भारतीय न्यायपालिका पर जमकर भड़ास निकाली। दिल्ली में एक कार्यक्रम में स्वरा ने कहा कि ये लोग आसान टारगेट इसलिए थे क्योंकि सब मुस्लिम थे, जबकि मैं हिंदू होने की वजह से जेल जाने से बच गई। नाराज स्वरा ने कहा कि जजों के पास उमर की बेल की सुनवाई के लिए समय नहीं है, लेकिन CJI डीवाई चंद्रचूड़ के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग गणेश पूजा करने का टाइम है।

'मैं इसलिए बच गई'

स्वरा ने कहा कि ये लोग चार साल से जेल में हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्हें जमानत की सुनवाई के लिए तारीख नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा, 'आंदोलन के दौरान प्रदर्शन करने वालों में मैं भी थी। मैंने भी अपनी आवाज उठाई थी, लेकिन मैं जेल में नहीं हूं, क्योंकि मेरा जन्म हिंदू परिवार में हुआ है। उन्होंने जरूर सोचा होगा कि मुझे जेल के पीछे रखना बहुत हो जाएगा। अधिकारियों के लिए यह सुविधाजनक नहीं था।'

स्वरा ने आगे कहा, 'आप मुस्लिम को आतंकवादी बोल सकते हो, लेकिन उन्होंने सोचा होगा कि एक हिंदू पूर्व नौसेना अधिकारी की बेटी को आतंकवादी करार दिया जाए ये शायद थोड़ा ज्यादा हो जाएगा।'

जज पर साधा निशाना

स्वरा ने कहा कि जज ने  जेल में बंद इन लोगों की जमानत याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया। स्वरा ने सवाल किया कि वह किस चीज से डर रहे हैं। आप क्यों काबिल नहीं हो? आप अच्छे पढ़े-लिखे होगे। आपको हमारे द्वारा दिए गए टैक्स से ही सैलरी मिलती है तो फिर आप अपनी जिम्मेदारी से कैसे पीछे हट सकते हो। ऐसा करके क्या आप भरत के लोगों को धोखा नहीं दे रहे।

इंसाफ चाहिए

स्वरा आगे कहती हैं कि वह चाहती हैं कि कानून निर्माता अपना काम करें। इंसाफ सिर्फ शब्दों से नहीं मिल सकता, ऐक्शन लेना होगा। हम ज्यादा कुछ नहीं मांग रहे हैं। मैं बस यही अपील कर रही हूं कि प्लीज अपना काम करें।

बता दें कि 2019 के  नागरिकता कानून में संशोधन के लिए लाए गए बिल के विरोध में दिल्ली में काफी उग्र  प्रदर्शन किया गया था। फरवरी 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगे भड़क उठे थे, इसमें 53 लोग मारे गए थे। अभियोजन पक्ष का आरोप है कि उमर खालिद ने प्रदर्शन के दौरान अन्य लोगों के साथ मिलकर हिंसा की साजिश रची। इसी वजह से दंगे हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें