Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSwara Bhasker On Kangana Ranaut Slap Case Says Atlease She Is Alive And She Has Her Security

कंगना रनौत के थप्पड़ विवाद पर स्वरा भास्कर बोलीं- कम से कम जिंदा तो हैं, कई लोग तो...

कंगना रनौत को थप्पड़ पड़ने पर कई सेलेब्स के रिएक्शन आ चुके हैं। अब स्वरा ने इस मामले पर अपनी बात रखी है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 June 2024 03:51 PM
share Share
Follow Us on

स्वरा भास्कर और कंगना रनौत के बीच कई बार सोशल मीडिया वॉर हुई है। दोनों जबकि को-स्टर रही हैं तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु 2 में। अब स्वरा का कंगना रनौत के थप्पड़ वाले मामले में रिएक्शन आया है। स्वरा से दरअसल, कंगना के साथ हुए इस इन्सिडेंट और एक्ट्रेस की जो शिकायत है कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से सपोर्ट नहीं मिला है इस बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने जानें क्या कहा।

जो हुआ वो गलत हुआ

स्वरा ने कनेक्ट सिने से बात करते हुए कहा, 'जो भी कंगना के साथ हुआ वो गलत हुआ है। कोई भी हिंसा का सपोर्ट नहीं करेगा। जो कंगना के साथ हुआ वो नहीं होना चाहिए था। आप किसी के साथ ऐसा नहीं कर सकते। वहीं लोग कंगना के राइट विंग सपोर्ट्स से कह रहे हैं कि उन्हें इस बारे में नहीं बोलना चाहिए, क्योंकि वे वही हैं जो लिंचिंग को सही ठहराते हैं।'

कम से कम जिंदा हैं कंगना

कंगना को थप्पड़ पड़ा जो कि नहीं होना चाहिए था, लेकिन कम से कम वह जिंदा हैं और उनके पास सिक्योरिटी है। इस देश में लोगों ने अपनी जान गंवाई है। उन्हें मारा गया है, ट्रेन में सिक्योरिटी के लोगों ने गोली चलाई, दंगो में सिक्योरिटी के ही लोग, लोगों को मारने का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं। जो लोग इन सारे एक्ट्स को जस्टिफाई कर रहे हैं, वो फिर आके कंगना के केस पर हमें मत सिखाओ।

कंगना ने खुद किया था हिंसा को सपोर्ट

स्वरा ने आगे कहा कि लोग कंगना के पुरानी ट्वीट्स निकाल रहे हैं जहां वह विल स्मिथ के क्रिस रॉक को थप्पड़ वाले मामले को सपोर्ट कर रही हैं। कंगना के केस के साथ दिक्कत यह है कि उन्होंने खुद अपने प्लेटफॉर्म पर हिंसा को जस्टिफाई किया है। उन्होंने कहा था कि अगर उनकी मां और बहन को लेकर कोई बोलेगा को वह भी थप्पड़ मार देतीं। तो अब आप क्या कहोगे। कंगना के साथ जो हुआ वो सही नहीं हुआ और जिसने वो किया उसे सस्पेंड कर दिया है तो इंसाफ हो गया है। लेकिन जो लोग 10 साल से देश में मर रहे हैं उनके गुनहगार फ्री घूम रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें