विकी कौशल के खिलाफ और कुणाल कामरा पर स्वरा भास्कर के फेक ट्वीट वायरल, बोलीं- राइट विंग के मूर्ख…
- स्वरा भास्कर के नाम से सोशल मीडिया पर दो ट्वीट्स वायरल हैं। ये ट्वीट्स विकी कौशल के खिलाफ और कुणाल कामरा के फेवर में हैं। अब स्वरा का कहना है कि ये ट्वीट्स फेक हैं, विरोधी फैला रहे हैं।

कुणाल कामरा कॉन्ट्रोवर्सी के बीच स्वरा भास्कर के कुछ कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट्स वायरल हैं। अब स्वरा ने सफाई दी है कि ये ट्वीट फेक हैं, उन्होंने ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया है। एक ट्वीट छावा और विकी कौशल के खिलाफ है। दूसरे में कुणाल कामरा के बारे में लिखा है। स्वरा के ट्वीट के बाद लोग लिख रहे हैं कि फेक ट्वीट के फॉन्ट से समझ आ रहा है कि ये नकली है। स्वरा ने ट्वीट शेयर करके लिखा है, राइट विंग के मूर्ख वही फिर से कर रहे हैं जिसमें बेस्ट हैं, फेक ट्वीट्स और मीम फैलाना।
पहला ट्वीट
स्वरा ने लिखा है, 'राइट विंग इकोसिस्टम की तरफ से फैलाए जा रहे ये दोनों ट्वीट्स फेक हैं, इनमें से किसी को भी मैंने ट्वीट नहीं किया है। कृपया सभी लोग फैक्ट चेक करें।' पहले ट्वीट में लिखा है, 'छावा मूवी उकसाने के लिए थी विकी कौशल और मेकर्स नागपुर दंगों के लिए जिम्मेदार हैं। मूवी पर बैन लगना चाहिए।'
दूसरा ट्वीट
दूसरे ट्वीट में लिखा है, कामरा का कॉमेडी शो आर्ट और मनोरंजन का तरीका है। शिंदे के सपोर्टर्स इस बर्बरता के लिए जिम्मेदार हैं।
स्वरा के ट्वीट पर कमेंट्स
स्वरा के ट्वीट पर एक ने लिखा है, 'जाहिर सी बात है क्योंकि जो लिखा है उसके पिक्सल की डेंसिटी बाकी इमेज से अलग है। आपकी प्रोफाइल क्रॉप करके पेस्ट की गई है। इन सबके दिमाग में गोबर ही गोबर है।' एक ने लिखा है, 'आप इन लोगों का फेवरिट टारगेट हैं।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।