Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSussanne Khans mom zarine talks about daughters new boyfriend and marriage plans says she is happy arslan goni belongs r

सुजैन खान और अर्सलान गोनी की जोड़ी पर बोलीं मां जरीन- खानदानी लड़का है, शादी पर भी दिया जवाब

  • सुजैन खान और अर्सलान गोनी रिलेशनशिप में हैं, यह बात अब किसी से छिपी नहीं है। सुजैन की मां खुश हैं कि बेटी को फिर से प्यार मिल गया। उन्होंने अर्सलान की तारीफ की और बेटी की शादी के बारे में बताया।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 4 July 2024 04:03 PM
share Share
Follow Us on

रितिक रोशन और सुजैन खान के तलाक ने उनको फैन्स को बड़ा झटका दिया था। दोनों बच्चों के लिए जब भी साथ होते लोगों के मन में उनके साथ आने की उम्मीद जाग जाती। हालांकि कुछ साल पहले यह उम्मीद तब टूट गई जब दोनों को अलग-अलग लोगों के साथ देखा गया। ऋतिक सबा आजाद को डेट कर रहे हैं और सुजैन अर्सलान गोनी को। अब सुजैन की मां ने अपनी बेटी की जिंदगी में दूसरी बार प्यार आने पर बात की है। बता दें कि अर्सलान टीवी एक्टर अली गोनी के भाई हैं।

खानदानी है अर्सलान

सुजैन और ऋतिक के तलाक की क्या वजह थी, इस पर दोनों ने कमेंट ना करना ही मुनासिब समझा। सुजैन और ऋतिक दोनों अब सिंगल नहीं हैं। इंट्रेस्टिंग बात ये है कि दोनों के अपने एक्स के पार्टनर्स के साथ भी अच्छे संबंध हैं और पार्टी करते देखे जा चुके हैं। सुजैन की मां जरीन खुश हैं कि उनकी बेटी को अच्छा लड़का मिला है। ईटाइम्स से बातचीत में उन्होंने सुजैन के बॉयफ्रेंड के बारे में बात की। जरीन बोलीं, 'अर्सलान ने लॉ की पढ़ाई की है और जम्मी की खानदानी पॉलिटिकल फैमिली से ताल्लुक रखता है। वह एक्टिंग में भी इंट्रेस्टेड है, इसके लिए मेरी शुभकामनाएं हैं। उसका खानदान बहुत अच्छा है और मुझे खुशी है कि सुजैन और अर्सलान साथ में खुश हैं।'

खुश रहने के लिए शादी की जरूरत नहीं

जरीन से सवाल किया गया कि क्या अर्सलान और सुजैन आने वाले समय में शादी करने वाले हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'दोनों अपने करियर के लिए फोकस्ड हैं। आज के समय में आपको अगर किसी के साथ खुशी मिलती है तो आप लकी हैं। कोई नहीं जानता है कि आगे क्या हो जाए। आज जिंदगी वही है उसे जैसा आप बना लें। खुश और सेटल होने के लिए आपको शादी की जरूरत होती है, यह कहावत पुरानी हो चुकी है और अब इसका कोई मतलब नहीं। औरतें अब आजाद हैं और अपने फैसले खुद लेती हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें