मेरी जान, मैं तुम्हारी प्यार में पागल हूं… अर्सलान गोनी के लिए सुजैन ने लिखा पोस्ट, रितिक ने किया कमेंट
- अर्सलान गोनी के जन्मदिन पर सुजैन खान ने प्यारभरा मैसेज लिखा है। पोस्ट देखकर पता चल रहा है कि वह अर्सलान से बेइंतेहा प्यार करती हैं। इस पोस्ट पर रितिक के कमेंट ने सबका ध्यान खींचा है।
सुजैन खान ने अर्सलान गोनी के प्यार में पागल हैं और उन्होंने अपने लेटेस्ट पोस्ट में खुलकर अपनी मोहब्बत का इजहार किया है। सुजैन ने एक खूबसूरत पोस्ट में अर्सलान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। इसमें उनकी और अर्सलान की कई लवी-डवी फोटोज हैं। साथ में लिखा है कि जिंदगी में उनके सिवा कुछ और नहीं चाहिए। इस पोस्ट पर रितिक रोशन का भी कमेंट है और उनके फैन्स के भी अलग-अलग रिएक्शंस दिख रहे हैं।
सुजैन ने लिखा ये पोस्ट
सुजैन ने पोस्ट में लिखा है, जिंदगी में मैं अगर कुछ भी चाहती हूं तो वो तुम हो। हैपी बर्थडे मेरी जान। तुमने मुझे इस प्लैनेट की सबसे खुश औरत बना दिया है। हर दिन मैं यह दुआ करती हूं और जानती हूं कि अब से तुम्हारा सबसे अच्छा वक्त और जिंदगी के सबसे अच्छे दिन शुरू हों और ये अनंत काल से भी ज्यादा चलें। मैं तुम्हें पागलों की तरह प्यार करती हूं और उससे भी ज्यादा।
लोग नहीं हजम कर पाए रितिक का कमेंट
इस पोस्ट पर रितिक रोशन ने लिखा है, हैपी बर्थडे मेरे दोस्त। अर्सलान ने भी रितिक का शुक्रिया अदा किया है। इस पोस्ट पर कई सिलेब्स ने अर्सलान को विश किया है। वहीं रितिक के फैन्स के भी कमेंट दिख रहे हैं। एक ने लिखा है, क्या वह रितिक को जलाने के लिए ये सब कर रही है? एक ने रितिक के कमेंट पर लिखा है, बहुत बड़ा दिल चाहिए ऐसा कहने के लिए। एक और कमेंट है, वे लोग हेल्दी रिलेशनशिप में हैं। कुछ लोग लिख रहे हैं कि अर्सलान रितिक जैसे दिख रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।