Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSushmita Sen Defends Criticism Pakistani Actor Fawad Khan Abir Gulal says There is no Sarhad for that

फवाद खान के बॉलीवुड कमबैक के विरोध पर बोलीं सुष्मिता सेन, कहा- इसके लिए कोई सरहद नहीं है

  • पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान बॉलीवुड में कमबैक करने को तैयार हैं। हालांकि, उनकी बॉलीवुड वापसी को लेकर कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। अब इस मामले में सुष्मिता सेन ने अपनी राय सामने रखी है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 09:11 AM
share Share
Follow Us on
फवाद खान के बॉलीवुड कमबैक के विरोध पर बोलीं सुष्मिता सेन, कहा- इसके लिए कोई सरहद नहीं है

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान बॉलीवुड में कमबैक करने को तैयार हैं। फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल मई के महीने में रिलीज होगी। उनकी फिल्म को लेकर कुछ लोग विरोध जता रहे हैं। अब इस मामले में सुष्मिता सेन ने अपनी राय सामने रखी है। सुष्मिता सेन हाल ही में मुंबई में एक फैशन इवेंट में पहुंची थी। सुष्मिता सेन की इस इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं।

फवाद खान को लेकर क्या बोलीं सुष्मिता सेन

इंस्टेंट बॉलीवुड से खास बातचीत के दौरान एक रिपोर्टर ने सुष्मिता सेन से अबीर गुलाल को लेकर हो रहे विवाद पर सवाल किया। इस सवाल का जवाब देते हुए सुष्मिता सेन ने कहा, "मुझे इतना सब नहीं पता, मुझे सिर्फ ये पता है कि हुनर और क्रिएटिविटी में कोई बॉउंडरीज नहीं होती हैं, और होनी भी नहीं चाहिए।"

'इसके लिए कोई शरहद नहीं है'

उन्होंने आगे कहा, "क्योंकि यही एक चीज है, एक स्पोर्ट्स है और एक हमारी क्रिएटिव फील्ड है जहां पर हमारी क्रिएटिविटी हमारी फ्रीडम से आती है। तो मैं सभी के लिए ये आशा करती हूं। इसके लिए कोई सरहद नहीं है।"

9 मई को रिलीज होगी फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म

बता दें, फवाद खान की फिल्म को लेकर महाराष्ट्र में खास विरोध देखने को मिल रहा है। एमएनएस नेता अमेय खोपकर ने फवाद खान के पाकिस्तानी होने के कारण महाराष्ट्र में फिल्म की रिलीज का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा, "किसी भी स्थिति में हम इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होने देंगे।" फवाद खान की फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें