Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsushant singh rajput former Lawyer Vikas Singh Said actor murdered and his family backout may be due to pressure

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के पूर्व वकील का दावा, फैमिली ने अचानक छोड़ा केस, कहा- विकास जी अब हम…

  • Lawyer Vikas Singh: सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के पूर्व वकील विकास सिंह ने कई बड़े-बड़े दावे किए हैं। पढ़िए उन्होंने क्या कहा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 June 2024 02:20 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के पूर्व वकील विकास सिंह ने केस के बारे में कई सारी बातें कही हैं। बता दें, अभी ये केस सीबीआई के पास है और सीबीआई ने अभी तक ये साफ नहीं किया है कि सुशांत की हत्या हुई थी या उन्होंने आत्महत्या की थी। हालांकि, वकील विकास सिंह का कहना है कि उनके हिसाब से ये हत्या का ममला है। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि परिवार ने केस को आगे ले जाने से मना कर दिया है। पढ़िए विकास सिंह ने और क्या-क्या कहा।

विकास सिंह का दावा 

विकास सिंह ने द लीगल बाबा शो को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘इस केस में जो मेरा मानना है, जो भी मैंने देखा इस केस में उसके हिसाब से ये हत्या का केस था। आत्महत्या का केस बिल्कुल भी नहीं था। इस केस में एक स्टेज ऐसी आई जब परिवार ने अचानक कहा कि उन्हें इस केस को आगे लेकर नहीं जाना है। अब उनपर दबाव था, किस वजह से उन्होंने ऐसा कहा ये मुझे नहीं पता।’

फॉरेंसिक टीम ने कहा था झूठ- विकास

विकास ने आगे कहा, ‘मुझे याद है, हमने एक एप्लीकेशन तैयार किया था जिसमें हमने फॉरेंसिक टीम को बदलने की बात लिखी थी। क्योंकि एम्स के फॉरेंसिक के हेड ने मुझसे पर्सनली कहा था कि सुशांत के गले में जो निशान है वो आत्महत्या का निशान नहीं है, लेकिन बाद में वह पलट गए। इसलिए हमने टीम बदलने के लिए एप्लीकेशन लिखा, लेकिन परिवार ने कहा कि विकास जी छोड़ दीजिए। अब हम इसमें कुछ नहीं करना चाहते। मुझे इसके बाद ये केस छोड़ना पड़ा। जब मैंने केस छोड़ा तब मुझे सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल किया गया।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें