Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSushant Singh Rajput Death Anniversary Shweta Singh shares old video friend Mahesh Shetty seeks Justice for Sushant

सुशांत सिंह की डेथ एनिवर्सरी पर बहन ने शेयर किया एक्टर का पुराना वीडियो, लिखा- 'तुम्हारी मौत एक रहस्य…'

SSR Death Anniversary: 14 जून 2020 को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह ने दुनिया को अलविदा कहा था। आज उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर उनकी बहन ने एक्टर का एक पुराना वीडियो शेयर किया। सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी ने भी एक्टर को याद करते हुए पोस्ट लिखा।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 June 2024 01:43 PM
share Share

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को आज दुनिया छोड़े चार साल हो गए। उनके फैंस, दोस्त और घरवाले आज भी सुशांत सिंह की यादों को भुला नहीं पाए हैं। 14 जून, 2020 को जब सुशांत की मौत की खबर आई तो हर कोई हैरान रह गया था। आज सुशांत की चौथी डेथ एनिवर्सरी पर उनकी बहन श्वेता सिंह और दोस्त महेश शेट्टी ने सुशांत को याद करते हुए पोस्ट लिखा है। उन्होंने अपने पोस्ट में सुशांत की मौत का सच जानने की बात कही है।

बहन ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो

सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने एक्स अकाउंट पर दो वीडियो शेयर किए हैं। श्वेता ने पहली जो वीडियो शेयर की है वो सुशांत सिंह की थ्रोबैक वीडियो है। उसमें सुशांत अपनी बहनों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरा वीडियो सुशांत सिंह की प्रार्थना सभा का है।

 

सुशांत की बहन हुईं भावुक

श्वेता ने वीडियो पोस्ट करते हुए एक भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "भाई, तुम्हे गए चार साल हो गए हैं और हमें अब भी नहीं पता है कि 14 जून 2020 को क्या हुआ था? आपकी मौत आज भी एक रहस्य है। मैंने सच्चाई की गुहार लगाई है, लेकिन आज, आखिरी बार, मैं उन सभी से पूछ रही हूं, जो मदद कर सकते हैं: क्या हम ये जानने के लायक नहीं है कि हमारे भाई सुशांत को क्या हुआ था।"

दोस्त ने भी पूछा सवाल

सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुशांत के लिए जस्टिस मांगा है। उन्होंने पूछा है और कितना इंतजार करना पड़ेगा। महेश शेट्टी ने पोस्ट में अपना दर्द बयां किया है।

Mahesh Shetty's Post

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- और कितना इंतजार! एक और साल बीत गया…वो कहते हैं कि समय के साथ सब आसान हो जाता है और समय सब घाव भर देता है, लेकिन सवाल परेशान करते रहते हैं, जिससे यह और भी मुश्किल हो जाता है…मैं इंतजार करता रहता हूं, देश के कानून में अपना विश्वास बनाए रखता हूं लेकिन मैं जानने का हकदार हूं…हम जानने के हकदार हैं। उन्होंने इसी पोस्ट में हैशटैग के साथ जस्टिस फॉर सुशांत भी लिखा है। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें