Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSushant Singh Rajput Death Anniversary Ankita Lokhande And Bigg Boss 17 Fame Abhishek Kumar Share Emotion Post

Sushant Singh Rajput की डेथ एनिवर्सरी पर एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने शेयर की एक्टर की सबसे प्यारी चीज के साथ तस्वीर

  • अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी शो पवित्र रिश्ता में एक साथ काम किया था। इस शो के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे। इसके बाद दोनों कई सालों तक रिलेशनशिप में रहे।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 June 2024 02:52 PM
share Share
Follow Us on

Sushant Singh Rajput Death Anniversary: बॉलीवुड के राइजिंग स्टार सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वो अपने फैंस और परिवार के दिलों में हमेशा ही जिंदा रहेंगे। आज यानी 14 जून को सुशांत सिंह के निधन को चार साल हो गए हैं। सुशांत की अचानक मौत की खबर ने हर किसी को हिला कर रख दिया था। सुशांत की बॉडी उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में पंखे से लटकी मिली थी। पुलिस ने भले ही जांच के बाद इसे सुसाइड बताया, लेकिन उनके परिवार वालों और फैंस ने हत्या की आशंका जताई। हालांकि, एक्टर के मौत के इतने साल भी सुसाइड की असली वजह सामने नहीं आई। इसी बीच अब सुशांत की डेथ एनिवर्सरी पर टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के कई स्टार्स उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ऐसे में सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

सुशांत को याद कर अंकित भावुक हुईं अंकिता

सुशांत सिंह राजपूत की चौथी डेथ एनिवर्सरी पर अंकिता लोखंडे काफी भावुक नजर आईं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुशांत सिंह राजपूत की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वो अपने डॉग स्कॉच के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। ये वही डॉग है, जिसे सुशांत और अंकिता के साथ कई तस्वीरों और वीडियो में देखा गया है। बता दें कि सुशांत की तरह ही अब उनका ये डॉग भी इस दुनिया में नहीं है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अंकिता ने कोई कैप्शन नहीं लिखा है, इसके बाद भी एक्टर के प्रति उनकी फीलिंग्स को साफ महसूस किया जा सकता है।

 

Sushant Singh Rajput

शो के दौरान आए थे करीब

बता दें कि अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी शो पवित्र रिश्ता में एक साथ काम किया था। इस शो के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे। इसके बाद दोनों कई सालों तक रिलेशनशिप में रहे। यहां, तक कि उन्होंने शादी तक करने का प्लान बना लिया था, लेकिन किसी कारण दोनों अलग हो गए। इसके बाद सुशांत ने रिया चक्रवर्ती के साथ रिलेशनशिप में आए और अंकिता ने विकी जैन को डेट किया। वहीं, अब उन्होंने विकी संग शादी कर ली है।

Sushant Singh Rajput

सुशांत को याद कर अभिषेक ने किया पोस्ट

अंकिता लोखंडे के अलावा 'बिग बॉस 17' के रनर अप अभिषेक कुमार ने भी दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की याद में पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर 14 जून लिख कर दिल टूटने वाला इमोजी शेयर किया। वहीं, एक्स हैंडल पर अभिषेक ने लिखा- 'भला तुझे आज भी कौन भूल पाया है।' बता दें कि अभिषेक सुशांत को अपनी प्रेरणा मानते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें