Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSuperstar Yash Film Toxic Shelved Geetu Mohandas no official statement budget more than KGF 2

क्या बंद हो गई यश की फिल्म 'टॉक्सिक'? ऐसी है चर्चा

  • फिल्म केजीएफ में नजर आए यश का एक्शन देखने के बाद, दर्शकों को उनकी आनेवाली फिल्म 'टॉक्सिक' का इंतजार था। हालांकि, माना जा रहा है कि इस फिल्म की रिलीज के लिए दर्शकों को अभी लंबा इंतजार करना होगा।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 Oct 2024 09:32 AM
share Share
Follow Us on

साउथ के कुछ स्टार्स  हिंदी सिनेमा प्रेमियों के दिल में भी अपनी जगह बना चुके हैं। इन्हीं स्टार्स में से एक नाम है यश का। फिल्म केजीएफ में यश का दमदार एक्शन और एक्टिंग देख हर कोई उनका फैन हो गया था। केजीएफ के बाद, दर्शक यश को और एक्शन फिल्मों में देखना चाहते हैं। यही वजह है कि वो उनकी फिल्म 'टॉक्सिक' को लेकर उत्साहित हैं। हालांकि, उस फिल्म के लिए यश के फैंस को अभी और इंतजार करना होगा। 

क्य बंद हो गई है यश की फिल्म 'टॉक्सिक'?

यश की फिल्म 'टॉक्सिक' को लेकर अफवाह है कि फिल्म बंद हो गई है। हालांकि, इसपर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट की मानें तो यश की फिल्म 'टॉक्सिक' बंद नहीं हुई है, लेकिन उसके प्रोडक्शन में देरी हो रही है। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि फिल्म पर काम जल्द ही शुरू होगा। हालांकि, इसे लेकर भी मेकर्स की तरफ से कोई बयान या जानकारी सामने नहीं आई है। 

यश के करियर की सबसे महंगी फिल्म

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यश की आनेवाली फिल्म केजीएफ 2 के बजट से दोगुना महंगी होगी। यह फिल्म यश के करियर की सबसे महंगी फिल्म मानी जा रही है। यश की यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी। फिल्म की कहानी एक ड्रग गैंग के इर्द-गिर्द घूमेगी जो गोवा से ऑपेरट करती है। 

वहीं, अगर फिल्म की बाकी कास्ट की बात करें तो फिल्म में यश के साथ कियारा आडवाणी को देखा जा सकता है। इसके अलावा, फिल्म में हुमा कुरैशी, नयनतारा, तारा सुतारिया और श्रुति हसन भी मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी। टॉक्सिक के अलावा बात करें तो रणबीर कपूर की फिल्म रामायण में यश रावण का रोल निभाते नजर आ सकते हैं। वहीं, फिल्म में रणबीर कपूर राम का किरदार निभाएंगे। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें