Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSunny Leone revealed that her ex fiance cheated on her two months before the wedding

MTV Splitsvilla: शादी का वेन्यू तय हो गया, चुन ली थी ड्रेस... फिर मंगेतर ने दिया सनी लियोनी को धोखा

सनी लियोनी ने खुलासा किया कि उनके एक्स पार्टनर ने शादी से दो महीने पहले उन्हें धोखा दिया था। जबकि उनकी सगाई तय हो गई थी और वेन्यू तक फिक्स हो गया था।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तानSat, 6 April 2024 10:33 PM
share Share
Follow Us on

डेटिंग रियलिटी शो 'एमटीवी स्प्लिट्सविला' को सनी लियोनी और तनुज विरवानी होस्ट कर रहे हैं। एक एपिसोड में सनी ने खुलासा किया कि शादी से पहले एक्स पार्टनर ने उन्हें धोखा दिया। एपिसोड में पहले एक कंटेस्टेंट देवांगिनी व्यास आपबीती बताते हुए रोने लगीं कि सगाई के बाद उनके पार्टनर का रवैया बदल गया। उन्हें रोता देख सनी ने ढांढस बताया और कहा कि शादी से पहले एक बार उनका भी दिल टूट चुका है।

धोखा खा चुकी हैं सनी

सनी ने कहा, 'अपने पति से मिलने से पहले मेरी भी एक बार सगाई हो चुकी थी। मुझे अंदर से ऐसी फीलिंग आ रही थी कि कुछ तो गलत है और सचमुच गलत था। वह मुझे धोखा दे रहा था।' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने उससे पूछा कि क्या तुम अब मुझसे प्यार करते हो तो उसने कहा, नहीं, मैं अब तुमसे प्यार नहीं करता। यह हमारी शादी से दो महीने पहले की बात थी। हवाई में डेस्टिनेशन वेडिंग होना था। ड्रेस चुन लिया था, सब कुछ हो गया, पैसे दे दिए गए थे, सब कुछ। यह अब तक का सबसे बुरा एहसास था। मैं समझ सकती हूं तुम्हें कैसा लग रहा है।'

कंटेस्टेंट को दिलाया भरोसा

उन्होंने आगे कहा, ‘फिर भगवान ने कमाल किया और उसने मुझे एक एंजेल भेजा, मेरे अभी के पति, वह तब मेरे साथ थे जब मेरी मॉम और डैड का निधन हो गया। और तब से वह साथ हैं। तुम्हारे लिए बहुत कुछ अच्छा होने वाला है। तुम बेस्ट डिजर्व करती हो।’

आने वाली फिल्म

सनी ने डेनियल वेबर के साथ शादी की है। कपल के 3 बच्चे निशा, नोह और अशर हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव' में अर्जुन रामपाल और कृष्णा अभिषेक साथ नजर आएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें