Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSunny Kaushal Revealing Throwback Incident Vicky Kaushal Got Roasted by Mother

'बैठा है तोंद निकाल कर', जब मां ने खींची विकी कौशल की टांग, यह खास अवॉर्ड बना था वजह

  • विकी कौशल यूं तो अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं लेकिन अमेरिका से लौटने के बाद उन्होंने वजन काफी बढ़ा लिया था और इसी दौरान जब उन्हें मोस्ट डिजायरेबल मैन का अवॉर्ड मिल गया तो मां ने घर में जमकर टांग खींची।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 06:43 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल की उनके भाई सनी कौशल के साथ ट्यूनिंग बहुत कमाल की है। दोनों भाई कुछ मौकों पर साथ नजर आ चुके हैं, हालांकि अभी तक उन्होंने किसी फिल्म में स्क्रीन शेयर नहीं की है। द ग्रेट इंडियन कपिल शो में सनी कौशल ने अपने भाई विकी के बचपन के कुछ मजेदार किस्से सुनाए थे और अब एक इंटरव्यू में उन्होंने 'बैड न्यूज' फेम एक्टर के 'मोस्ट डिजायरेबल मैन' का अवॉर्ड जीतने के बाद की एक ऐसी घटना सुनाई कि सभी हंस-हंसकर लोटपोट हो गए।

सनी कौशल ने सुनाया घर का मजेदार किस्सा

सनी कौशल ने अपने भाई विकी कौशल के बारे में जो किस्सा सुनाया यह उनके वेट गेन से जुड़ा था, जिसके बाद भी उन्हें एक बड़ा उम्मीद से परे का टाइटल दे दिया गया था। उन दिनों विकी कौशल को 'मोस्ट डिजायरेबल मैन' का अवॉर्ड दिया गया था। वह जब अमेरिका से लौटे तो उनका वजन काफी बढ़ गया था और अपने भाई को बहुत ध्यान से ऑब्जर्व करने वाले सनी ने इसके लिए पिज्जा, आईसक्रीम और उनके नए-नए बने अमेरिकी दोस्तों को जिम्मेदार ठहराया।

मां ने बनाया विकी का वजन बढ़ने का मजाक

सिचुएशन तब सुपर फनी बन गई जब दोनों की मां ने एक अखबार की हेडलाइन पढ़ी और क्लासिक इंडियन देसी मॉम वाला वन लाइनर दे मारा। विकी कौशल की मां ने अखबार में उन्हें 'मोस्ट डिजायरेबल मैन' का अवॉर्ड मिलने की खबर पढ़ते हुए कहा, "ऐनू देखो, मोस्ट डिजायरेबल मैन बैठा है तोंद काड़ के।" विकी की मां के कहने का मतलब था कि जरा ये देखो मोस्ट डिजायरेबल मैन बैठा है तोंद निकाल कर। सनी ने कपिल के शो पर बताया था कि कैसे बचपन में उन्हें अपनी मां से खूब पिटाई लगी है।

जब गटर में गिर जाया करते थे सनी कौशल

विकी कौशल ने शो में बताया था कि वो दोनों भाई अपनी मां से अक्सर ही पिटते रहते थे लेकिन पापा कुछ खास मौकों पर ही पीटा करते थे। एक्टर ने जिस अंदाज में यह बात बताई उससे पब्लिक के लिए हंसी रोकना मुश्किल हो गया। कपिल के साथ बातचीत में वह किस्सा भी सामने आया जिसमें सनी जब पापा के साथ ब्रेड खरीदने जाते थे और बीच में कहीं गटर में गिर जाया करते थे। इसी बीच सनी ने भी विकी के बचपन के कुछ मजेदार किस्से सुनाकर सबको एंटरटेन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें