Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsunny deol talks about Nitesh Tiwari ramayan says it will be made like avatar movie special effects will be look real

सनी देओल ने दी हिंट कैसी होगी नितेश तिवारी की रामायण, बोले- स्पेशल इफेक्ट्स देखकर लगेगा…

  • नितेश तिवारी की रामायण काफी बड़े स्तर पर बन रही है, सनी देओल ने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि इसके स्पेशल इफेक्ट्स ऐसे होंगे कि देखने लगेगा कि ये घटनाएं सच में हुई थीं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Dec 2024 12:27 PM
share Share
Follow Us on

नितेश तिवारी की रामायण बाकी की फिल्मों से कैसे अलग होगी, यह बात हर दर्शक जानना चाहता है। फिल्म से जुड़े अपडेट्स अब तक रिपोर्ट्स के हवाले से मिल रहे थे। अब एक्टर्स ने भी इस प्रोजेक्ट पर बात करनी शुरू कर दी है। रणबीर कपूर के बाद अब सनी देओल ने बताया है कि यह फिल्म कैसी होगी। सनी को भरोसा है कि मूवी दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।

बड़ा प्रोजेक्ट है रामायण

आदिपुरुष के बाद हिंदी सिनेमाप्रेमी नितेश तिवारी की रामायण का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स फिल्म से जुड़ी हर डिटेल छिपाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हालांकि इस बीच सेट्स और एक्टर्स के लुक्स लीक हो चुके हैं। अब सनी देओल ने फिल्म के बारे में बात की उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया, 'रामायण बड़ा प्रोजेक्ट है क्योंकि ये लोग इसे अवतार और प्लैनेट ऑफ एप्स फिल्म की तरह बनाना चाह रहे हैं। सारे टेक्नीशियंस इसका हिस्सा हैं। राइटर और डायरेक्टर साफ बता चुके हैं कि यह कैसी बननी चाहिए और कैरेक्टर्स को प्रजेंट कैसे करना है।'

ये भी पढ़ें:रणबीर कपूर ने दी रामायण के शूट की जानकारी, बोले- राम बनकर गर्व है

स्पेशल इफेक्ट्स लगेंगे रियल

ओम राउत की आदिपुरुष को इसकी भाषा से लेकर ग्राफिक्स तक कई चीजों पर आलोचना सुननी पड़ी थी। अब सनी देओल ने आश्वसन दिया है कि उनकी फिल्म काफी अलग और इम्प्रेसिव होगी। सनी बोले, 'आपको ऐसे स्पेशल इफेक्ट देखने को मिलेंगे कि जिनसे आपको लगेगा कि ऐसा सच में हुआ था, बजाय ये फील होने के कि ये स्पेशल इफेक्ट्स हैं। मुझे यकीन है कि फिल्म बढ़िया बनेगी और सबको पसंद आएगी।' सनी फिल्म का हिस्सा हैं हालांकि उन्होंने यह कन्फर्म नहीं किया कि वह हनुमान की भूमिका निभा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें