Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsunny deol says south industry learnt from Bollywood and we are copying them

सनी देओल ने बताया क्यों चली गदर2, बोले- साउथ वालों ने हमारी फिल्मों से सीखा और हमसे ही…

  • सनी देओल अच्छी हिंदी फिल्में न बनने से खुश नहीं हैं। उन्हें लगता है कि अब बॉलीवुड में जोश की कमी आ गई है। इसकी वजह यह भी है कि हर कोई फिल्म में दखल देने लगता है। उन्होंने कहा कि साउथ यहां से सीखकर आगे निकल गया है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 04:15 PM
share Share
Follow Us on
सनी देओल ने बताया क्यों चली गदर2, बोले- साउथ वालों ने हमारी फिल्मों से सीखा और हमसे ही…

सनी देओल का मानना है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अब पहले वाली बात नहीं रही। यहां साउथ को कॉपी किया जाने लगा है जबकि वे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से सीखे हैं। सनी ने यह भी बताया कि क्या वजह रही जो गदर 2 चल गई। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में लोगों को लगता है कि उन्हें सब कुछ पता है और वे सबको ज्ञान देने लगते हैं।

आगे निकल गए साउथ वाले

सनी देओल बोले, 'हमारी इंडस्ट्री में पहले जो जोश था अब कहीं न कहीं कम होता जा रहा है। साउथ इंडस्ट्री ने हमारी फिल्मों से सीखा है अब वे हमसे आगे निकल गए। इसी वजह से हम उनकी फिल्में रीमेक कर रहे हैं। स्टोरी हीरो होती है और डायरेक्टर बॉस। हमें उन दोनों के हिसाब से ही काम करना चाहिए लेकिन हमें लगता है कि हम सब कुछ जानते हैं और जिनके सामने भी मॉनिटर होता है वे अपनी राय देने लगते हैं। यहीं गलतियां होती हैं।'

गदर 2 की सफलता पर बोले सनी

सनी देओल ने गदर 2 के सफल होने पर भी बात की। वह बोले, 'अच्छी बात फिल्म की ये है कि हमने वही कैरेक्टर्स को, उसी जमाने को, उसी तरह से उस पूरे कॉन्फिडेंस के साथ निभाया। हमने उस पर कुछ ज्यादा मॉर्डनाइजेशन करने की कोशिश नहीं की वरना उलटा पड़ जाता। '

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें