Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSunny Deol said film Lahore 1947 is getting delayed because of Aamir Khan, read here

सनी देओल ने बताया आमिर खान की वजह से हो रही है फिल्म 'लाहौर 1947' की रिलीज में देरी, जानिए कारण

  • सनी देओल ने अपनी आने वाली फिल्म लाहौर 1947 की रिलीज डेट होने के पीछे का कारण आमिर खान को बताया। एक्टर शूटिंग का काम हो चुका है। अब आमिर अपने हिसाब से फिल्म एडिट्स कर रहे हैं। जल्द रिलीज का एलान हो सकता है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 02:44 PM
share Share
Follow Us on
सनी देओल ने बताया आमिर खान की वजह से हो रही है फिल्म 'लाहौर 1947' की रिलीज में देरी, जानिए कारण

गदर 2 की सफलता के बाद सनी देओल, आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म लाहौर 1947 में नजर आएंगे। ये एक खास तरह की फिल्म होगी जिसमें भारत-पाकिस्तान बटवारे के दौरान एक परिवार की कहानी दिखाई जाएगी। लाहौर 1947 एक नाटक पर आधारित फिल्म है जिसकी शूटिंग पिछले कुछ महीनों से चल रही थी। इस फिल्म से जुड़ी अपडेट देते हुए सनी देओल ने बताया कि फिल्म रिलीज के लिए तैयार थी लेकिन आमिर खान की तरफ से पोस्ट प्रोडक्शन काम में वक्त लग रहा है।

हाल में पिंकविला के साथ बातचीत में जब सनी देओल से लाहौर 1947 की रिलीज के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने कहा, “वह फिल्म निश्चित रूप से आ रही है। वो क्या हुआ, वो फिल्म मैंने पहले शुरू की थी। उसकी काफी शूटिंग पूरी खत्म हो चुकी है। और उसके बाद मैंने जाट शुरू की है। लेकिन उसमें थोड़ा सा वक्त इसलिए भी लग रहा है क्योंकि आमिर (खान) प्रोड्यूसर हैं और वह अपना समय लेना चाहते हैं, एडिट करना चाहते हैं, सब कुछ देखना चाहते हैं, वह हर चीज के बारे में बहुत परफेक्ट होना चाहते हैं।”

बता दें, सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 राज कुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं। दोनों पहले तीन शानदार फिल्मों में काम कर चुके हैं। अब एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी को इस फिल्म के जरिए देखना मजेदार होगा। इस जोड़ी ने पहले घातक, घायल और दामिनी जैसी पॉपुलर हिट फिल्में दी हैं। लाहौर 1947 के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "लाहौर एक ऐसा सब्जेक्ट है जिस पर हम काफी सालों से काम कर रहे थे, कई एक्टर्स ने कहानी सुनी है। कई एक्टर्स के साथ बनने वाला भी था, लेकिन बना नहीं। फिर गदर 2 ने सब कुछ कर दिखाया है।” अब आमिर खान इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।रिलीज को लेकर अभी कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें