Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSunny deol reveals his favorite scene from border with got deleted, actor used to cry after reading the scene

फिल्म बॉर्डर से सनी देओल के इस फेवरेट सीन को काट दिया गया था, ऐसा होना था अंत जिसे सुन कर एक्टर रो पड़े थे

  • सनी देओल ने बताया बॉर्डर से अपना फेवरेट सीन जिसे फिल्म से डिलीट कर दिया गया था। इस सीन में देवी का मंदिर था। सीन पढ़ कर रो पड़ते थे एक्टर। जानिए

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 June 2024 01:03 PM
share Share

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के लिए उनके करियर की दूसरी पारी सफल साबित हुई। पिछले साल रिलीज़ हुई गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका किया। कई बड़े फिल्ममेकर गदर 2 की कमाई से हैरान दिखे। फिल्म की सफलता के बाद एक्टर आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘लाहौर 1947’ की शूटिंग कर रहे हैं। साथ ही एक्टर के पास 1997 में रिलीज़ हुई बॉर्डर 2 भी है जिसका ऑडियंस को इंतजार है। लेकिन क्या आप जानते हैं बॉर्डर के उस सीन के बारे में जो डिलीट कर दिया गया था? सनी देओल ने हाल में अपने उस फेवरेट सीन का खुलासा किया।

सनी देओल का फेवरेट सीन

हाल में रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट पर पहुंचे सनी देओल ने बॉर्डर फिल्म से अपने फेवरेट सीन का खुलासा किया। साथ ही ये भी बताया कि फिल्म में वो सीन हटा दिया गया था। एक्टर कहते हैं -’ एक बहोत अच्छा सीन था, दुर्भाग्य से वो फिल्म में नहीं दिखाया गया। उस सीन में जंग के बाद सीन था। जंग के मैदान में जो मंदिर था मैं वहां जाता हूं और देखता हूं की सभी जवान वहां बैठे हैं। मैं उनसे कहता हूं कि मैं उनके सभी अधूरे कामों को पूरा करूंगा जैसे कि आपकी छत की मरम्मत करना या मैं जाउंगा तो तुम्हारी मां से मिलूंगा। क्योंकि मेरे लिए वे सभी वहां मौजूद हैं। मैं उन्हें यह भी बताता हूं कि वो अब जहां हैं, वह स्वर्ग है और वहां कोई जंग नहीं होती। मैं जब ये सीन पढ़ता था तो रो पड़ता था। लेकिन इस सीन को फिल्म से हटा दिया गया था।'

border 2

बॉर्डर का रिकॉर्ड

बता दें, सनी देओल की फिल्म बॉर्डर उस दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। भारत पाकिस्तान की जंग पर बेस्ड ये फिल्म और गाने आज भी आंखों में आंसू ले आती है। फिल्म का दूसरा पार्ट बन रहा है। उम्मीद है पहले की तरह शानदार हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें