Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSunny Deol Border 2 Punjabi Superstar Diljit Dosanjh to play real army officer role War Film

सनी देओल की बॉर्डर 2 में नजर आएंगे दिलजीत दोसांझ, फिल्म में निभाएंगे कैसा किरदार?

  • 27 साल बाद सनी देओल की फिल्म बॉर्डर का पार्ट 2 आनेवाला है। अब इस फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस फिल्म में पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत भी नजर आ सकते हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 Aug 2024 06:51 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने जून के महीन में बॉर्डर 2 की घोषणा की थी। अब इस फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर लगातार अपडेट्स आते रहते हैं। ताजा अपडेट्स की मानें तो सनी देओल की बॉर्डर 2 में पंजाब के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ भी नजर आ सकते हैं। सनी देओल ने बॉर्डर की घोषणा फिल्म बॉर्डर की 27वीं सालगिराह पर की थी। सनी देओल की बॉर्डर 13 जून, 1997 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में बॉलीवुड के तमाम बड़े चेहरे शामिल थे। इस फिल्म को देशभक्ति पर बनी फिल्मों में से बेस्ट माना जाता है। 

बॉर्डर में फौजी का किरदार निभाएंगे दिलजीत दोसांझ?

पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल की बॉर्डर में दिलजीत दोसांझ अहम भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। हालांकि, दिलजीत के किरदार पर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। सूत्रों की मानें तो दिलजीत दोसांझ फिल्म में एक रियल लाइफ आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा सकते हैं। वहीं, फिल्म में काम करने को लेकर दिलजीत काफी उत्साहित भी हैं। हालांकि, फिल्म से जुड़े लोगों की तरफ से अभी इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। 

सनी देओल ने किया था बॉर्डर 2 का ऐलान

सनी देओल ने 13 जून को बॉर्डर 2 का ऐलान एक वीडियो के साथ किया था। इस वीडियो में वो कहते नजर आ रहे थे कि 27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वो वापस आएगा। उसी वादे को पूरा करने, हिंदुस्तान की मिट्टी को अपना सलाम कहने, आ रहा है। 

फिल्म के लिए इन एक्टर्स के नामों की भी है चर्चा

बॉर्डर  की तरह ही बॉर्डर 2 में भी बॉलीवुड के तमाम बड़े चेहरे नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, एम्मी विर्क और सुनील शेट्टी के बेटे आहान शेट्टी भी नजर आ सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें