Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsunny deol announces border 2 fauji 27 saal baad pura karega vaada fans are overjoyed

Border 2: सनी देओल ने 27 साल बाद पूरा किया वापस आने का वादा, बॉर्डर 2 का आना कन्फर्म

  • सनी देओल ने बॉर्डर 2 के अनाउंसमेंट के साथ सिनेप्रेमियों का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है। लंबे समय से फिल्म आने के चर्चे थे लेकिन अब इस पर ऑफिशियल मुहर लग चुकी है। सनी ने क्लिप पोस्ट की है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 June 2024 11:22 AM
share Share
Follow Us on

मैं वापस आऊंगा...ये मेरा वादा है...बॉर्डर फिल्म में 27 साल पहले सनी देओल ने जो वादा उसके पूरे होने का वक्त आ गया है। जी हां, लंबे इंतजार के बाद फाइनली बॉर्डर 2 का अनाउसमेंट हो गया है। सनी देओल ने खुद सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी अपने फैन्स को दी है। फिल्म को भूषण कुमार हैं, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं। बॉर्डर 2 के डायरेक्टर अनुराग सिंह हैं।

27 साल बाद पूरा होगा वादा

सनी देओल ने ट्वीट किया है, एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने, आ रहा है फिर से। भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बॉर्डर 2। साथ में बॉर्डर 2 अनाउंसमेंट क्लिप है। इस पर दर्शकों के कई सारे कमेंट्स दिख रहे हैं।

एशा देओल ने किया कमेंट

सनी की बहन एशा देओल ने ढाई किलो के हाथ के इमोजी के साथ, बुरी नजर से बचाने वाला इमोजी बनाया है। एक ने लिया है, पूरा बॉक्स ऑफिस फटने वाला है क्योंकि एक्शन किंग फिर से तबाही मचाने आ रहा है। कई दर्शक सनी देओल की देशभक्ति वाली फिल्म आने से एक्साइटेड हैं।

गदर2 के बाद से इंतजार

सनी देओल की फिल्म गदर 2 हिट होने के बाद से दर्शक बॉर्डर 2 के अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे थे। रिपोर्ट्स के हवाले से कई बार फिल्म से जुड़े अपडेट्स आ चुके हैं। खबरें थीं कि इसमें आयुष्मान खुराना भी होंगे। अब सनी देओल ने फिलहाल फिल्म का आना कन्फर्म कर दिया है। कास्ट और रिलीज डेट अभी भी सस्पेंस है। पुराने इंटरव्यूज में सनी देओल बता चुके हैं कि साल 2015 में इस बारे में बात चली थी। उस वक्त सनी देओल की फिल्म फ्लॉप हो रही थीं तो बॉर्डर 2 पर विचार बंद कर दिया।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें