श्रीदेवी के साथ डांस करने से डर गए थे सनी देओल, सेट से हो गए थे गायब
- साल 1989 में सनी देओल, श्रीदेवी और रजनीकांत की फिल्म चालबाज रिलीज हुई थी। फिल्म के 35 साल पूरे होने पर फिल्म के डायरेक्टर पंकज पराशर ने फिल्म का एक मजेदार किस्सा सुनाया है।
सनी देओल, श्रीदेवी और रजनीकांत की फिल्म चालबाज को रिलीज हुए 35 साल हो गए हैं। इस फिल्म में श्रीदेवी ने डबल रोल निभाया था। श्रीदेवी जितना अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती थीं, उतना ही फेमस वो अपने डांस के लिए भी थीं। फिल्म साल 1989 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के 35 साल पूरे होने पर फिल्म के डायरेक्टर पंकज पराशर ने फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है। उन्होंने बताया कि सनी देओल डांस करने से डर गए थे और सेट से दो घंटे के लिए गायब हो गए थे।
पंकज पराशर ने सुनाया फिल्म चालबाज का किस्सा
फिल्म के डायरेक्टर पंकज पराशर ने सिद्धार्थ कनन के साथ बताया कि श्रीदेवी 'ना जाने कहां से आई है' गाने से काफी खुश हुईं थीं। इस गाने को सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था। डायरेक्टर पराशर ने बताया कि श्रीदेवी गाने से बहुत ज्यादा इम्प्रेस थीं। सरोज खान ने डायरेक्टर को कॉल करके बताया था कि मैडम (श्रीदेवी) को गाना काफी पसंद आया है। उन्होंने पंकज से कहा कि 'तूने मेरे को समस्या में डाल दिया, अब मैं स्टेप क्या करूंगी।' तब डायरेक्टर ने कहा कि गाने में सनी देओल से डांस करवाएंगे।
डांस स्टेप देख डर गए थे सनी देओल
उन्होंने आगे बताया, "हमने शूट शुरू किया, हम सबने अपने-अपने आइडिया दिए। एक आइडिया मैनें दिया, एक सरोज खान ने, एक श्रीदेवी ने…ऐसा लग रहा था हमारे बीच कॉम्पिटिशन हो रहा है। इसके बाद सनी के डांस करने की बारी आई। उन्होंने स्टेप्स देखे और कहा कि 'मैं बाथरूम से जाकर आता हूं।' वो वापस ही नहीं आए।"
पहले ही टेक में किया बेहतरीन डांस
पंकज पराशर ने बताया कि सनी देओल दो घंटे तक सेट से गायब रहे। पराशर से जब पूछा गया कि क्या सनी डांस स्टेप देखकर डर गए थे? इसपर पंकज पराशर ने कहा बिल्कुल। पंकज ने बताया कि इधर श्रीदेवी खड़े होकर पूछ रहीं थीं कि किधर है हीरो? इसके बाद, सनी देओल दो घंटे बाद वापस आए और उन्होंने पहले ही टेक में बहुत अच्छा डांस किया। उनका डांस देखकर यूनिट के लोग तालियांं बजाने लगे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।