Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSunita Ahuja Says She Is Insecure Jobless Govinda Will Have An Affair Now Girgit Hote Hain

गोविंदा के बेरोजगार होने की वजह से इनसिक्योर सुनीता, कहा- भरोसा मत करो, मर्द गिरगिट होते हैं

सुनीता आहूजा का कहना है कि अब क्योंकि गोविंदा के पास काम नहीं है तो वह उनको लेकर इनसिक्योर हो गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मर्दों पर भरोसा नहीं करना चाहिए।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 02:55 PM
share Share
Follow Us on
गोविंदा के बेरोजगार होने की वजह से इनसिक्योर सुनीता, कहा- भरोसा मत करो, मर्द गिरगिट होते हैं

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा हमेशा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह कभी भी किसी भी मुद्दे पर बोलने से झिझकती नहीं हैं। अब सुनीता का कहना है कि वह अब गोविंदा को लेकर और इनसिक्योर हो गई हैं क्योंकि अब एक्टर के पास काम नहीं है तो अब एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर हो सकता है। सुनीता ने यह भी कहा कि वह अब अपने लिए नया करियर बनाना चाहती हैं।

शादी के बाद नहीं सोचा करियर का

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने कहा, 'मुझे 1986 में फिल्म तन बदन में रोल मिला था जिसमें गोविंदा को भी मिला था। वो मेरे जीजा जी की फिल्म थी, लेकिन मैं काम नहीं करना चाहती थी तब खुश्बू को मिला। मैं अपनी मां को देखती थी परिवार का ध्यान रखते हुए, घर का ध्यान रखते हुए। यही वजह है कि मेरा फोकस था सिर्फ शादी करूं और हाउसवाइफ बन जाऊं। मैंने करियर के बारे में कभी नहीं सोचा। लेकिन अब ऐसा नहीं है। कोई भी 50 से भी काम शुरू कर देता है।'

अपना काम करना चाहती थीं

सुनीता ने कहा, 'मैं गोविंदा का काम मैनेज करती थी, लेकिन क्योंकि वह 2 साल से काम नहीं कर रहे हैं तो मैं अब अपने लिए कुछ करना चाहती हूं। मुझे अकेलापन लगता है इसलिए मुझे बिजी रहना है। किसी कॉमेडी शो को जज करने का मैं सोच रही हूं। शक्ल तो अच्छी है। टीना एक पॉडकास्ट में काम कर रही हैं मेरे साथ और भी कई आइडियाज हैं जिन पर हम काम कर रहे हैं।'

60 के बाद सठिया जाते हैं

सुनीता ने इसके अलावा स्टार लाइफ के स्ट्रगल्स को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, 'दिल का पत्थर रखना पड़ता है क्योंकि कभी यहां लिंक अप, कभी वहां। लेकिन पहले वह लगातार काम करते थे तो टाइम नहीं था अफेयर का। अब वो कम नहीं कर रहा है तो मुझे इनसिक्योरिटी है कहीं अफेयर ना कर ले। 60 के बाद लोग सठिया जाते हैं।'

ये भी पढ़ें:गोविंदा की पत्नी सुनीता ने बताया कृष्णा और कश्मीरा ने नहीं मांगी माफी

इसी दौरान सुनीता ने पत्नियों को पती पर डिपेंडे होने के लिए मना किया है। उन्होंने कहा, 'आदमियों पर ज्यादा भरोसा ना करो, गिरगिट होते हैं ये लोग। बच्चों पर भी भरोसा मक करो। एक बार बच्चे बड़े हो जाएं तो उसके बाद उनकी अपनी लाइफ हो जाती है। अपनी जिंदगी जियो। एक उम्र के बाद हर महिला को अपने लिए टाइम निकालना चाहिए।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें