Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSunil Pal Get Angry On Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding She Not Inviting Father Shatrughan Sinha In Marriage

सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की शादी पर सुनील पाल ने कसा तंज, कहा- वाह रे सोना ऐसी उम्मीद नहीं थी कि तुम अपने पापा..

  • सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों जहीर इकबाल संग शादी को लेकर खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। जब से सोनाक्षी की शादी की खबर सामने आई है हर तरफ इसी की ही चर्चा हो रही है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 June 2024 09:00 PM
share Share
Follow Us on

Sunil Pal On Sonakshi Sinha Wedding With Zaheer Iqbal: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपने ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी को लेकर खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। जब से सोनाक्षी की शादी की खबर सामने आई है हर तरफ इसी की ही चर्चा हो रही है। वहीं, दूसरी तरफ ये भी खुसफुसाहट चल रही है कि इकलौती बेटी की शादी के फैसले से न शत्रुघ्न सिन्हा और न ही उनके परिवार के लोग खुश हैं। ऐसे में अब कॉमेडियन और एक्टर सुनील पाल ने एक वीडियो शेयर कर सोनक्षी सिन्हा पर तंज कसा है और शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर भी अपनी बात रखी है। सुनील का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए देखते हैं सुनील ने क्या कहा?

सोनाक्षी सिन्हा पर सुनील ने कसा तंज

कॉमेडियन सुनील पाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो हर मुद्दे पर अपनी राय देते नजर आते हैं। ऐसे में इस वक्त सोनाक्षी सिन्हा की शादी काफी ट्रेंड में बनी हुई है। इसी बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सुनील सोनाक्षी पर भड़कते नजर आ रहे हैं। वो कहते हैं, ‘यह दोस्तों के लिए ब्रेकिंग न्यूज हो सकती है, लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा के लिए, ये हार्ट ब्रेकिंग न्यूज है।’

तुमसे ये उम्मीद नहीं थी कि तुम...

इसके बाद सुनील पाल ने आगे कहा- 'जिन्होंने जिंदगी भर 'आज मेरे यार की शादी है' गाना गाया, उन्हें खुद की बेटी की शादी के बारे में अता पता न पता है। वाह रे वाह, सोना, तुमसे ये उम्मीद नहीं थी कि तुम दुनिया को कहो कि शत्रु मेरे पापा हैं, पापा मेरे शत्रु हैं। अरे अगर तुमने अपने पिता को अपनी शादी में बुलाया होता, तो वह जरूर आते कि आज मेरी सोना की शादी है।' सुनील पाल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर कमेंट कर यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। वहीं, कई यूजर्स के रिएक्शन बेहद फनी हैं। बता दें कि इससे पहले भी सुनील पाल ऐसे वीडियो शेयर करते रहे हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें