Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSunil Lahri Reaction On Arun Govil Joining Bjp And Contesting For Lok Sabha Election

अरुण गोविल के लोकसभा इलेक्शन लड़ने पर लक्ष्मण फेम सुनील लहरी बोले- उम्मीद है कि वह...

अरुण गोविल अब बीजेपी से जुड़ गए हैं और इलेक्शन लड़ने वाले हैं। अरुण के पॉलिटिक्स से जुड़ने पर अब सुनील लहरी का रिएक्शन आया है। जानें सुनील ने अपने ऑस्क्रीन भाई को लेकर क्या कहा है और उन्हें उनसे क्या उम्मीद है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 March 2024 02:09 PM
share Share
Follow Us on

शो रामायण में भगवान राम का किरदार निभा चुके अरुण गोविल अब बीजेपी से जुड़ गए हैं और इलेक्शन लड़ने वाले हैं। अरुण के इलेक्शन लड़ने पर अब रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी का रिएक्शन आया है। सुनील ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अरुण अपनी सारी जिम्मेदारी अच्छे से निभाएंगे क्योंकि कहीं न कहीं उनके मन में भगवान राम बसते हैं। इसके अलावा सुनील ने क्या कहा आपको बताते हैं।

सुनील का रिएक्शन

ई टाइम्स से बात करते हुए सुनील ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं उनके लिए। ऐसा लग रहा है कि परिवार से ही किसी को देश की सेवा करने का मौका मिला है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। उनकी मेहनत का फल उन्हें मिल ही गया। मुझे पता है वह इंसाफ करेंगे क्योंकि उनके अंदर कहीं न कहीं राम बसे हैं।'

अरुण बोले- पीएम मोदी का धन्यवाद

इससे पहले अरुण गोविल ने पार्टी ज्वाइन करने पर ट्वीट किया था,'श्री नरेंद्र मोदी जी और चयन समिति का बहुत-बहुत हार्दिक आभार जिन्होंने मुझे मेरठ का सांसद प्रत्याशी बनाकर इतना बड़ा कार्यभार सौंपा है। मैं भारतीय जनता पार्टी के विश्वास और जनमानस की अपेक्षाओं पर पूर्णत: खरा उतरने का संपूर्ण प्रयास करूंगा। जय श्री राम।'

प्रोफेशनल लाइफ

अरुण के बारे में बता दें कि उन्होंने ना सिर्फ टीवी शोज बल्कि फिल्मों में भी काम किया है। अरुण ने रामायण के अलावा पॉपुलर शो विक्रम और बेताल, लव-कुश, जय-वीर हनुमान जैसे शोज किए हैं। इसके अलावा उन्होंने पहेली, सांच को आंच नहीं, राधा और सीता, जुदाई, कमांडर, ससुराल, हिम्मतवाला, बादल, दिलवाला जैसी फिल्में शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें