Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSuneil Shetty Pulled Me Aside And Said You Cannot Speak Your Mind Somy Ali Recalls About Actor

सुनील शेट्टी मुझे खींचकर साइड में ले गए और...एक्टर को लेकर बोलीं सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली

सोमी अली जो हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं, अब उन्होंने सुनील शेट्टी को लेकर अपना एक किस्सा शेयर किया है जिसे वह आज तक नहीं भूली हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 28 Nov 2024 11:41 PM
share Share
Follow Us on

सोमी अली अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। वैसे तो वह सलमान खान के बारे में काफी कमेंट करती हैं क्योंकि सोमी उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रही हैं। लेकिन अब एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया कि कैसे उनके स्टेटमेंट्स और उनका सच्चा एटीट्यूड उन्हें ही नुकसान पहुंचा देता है।

अपने बयानों को लेकर फंस जाती थीं सोमी

फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में सोमी ने उन इंसिडेंट्स के बारे में बताया जब वह मुश्किल में फंसी हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे याद है कि मैंने अपने पहले इंटरव्यू में कई एक्टर्स के बारे में बेहद बेतुकी बातें कही थीं, जबकि वो सच थीं। हालांकि बाद में मैंने माफी मांग ली थी और सब सही हो गया था। लेकिन फिर वही कि किसी की पर्सनैलिटी बदल नहीं सकती। यही वजह है कि मैं और दिव्या क्लोज थे। हमें फर्क नहीं पड़ता था लोगों की सोच से। लेकिन बॉलीवुड ऐसी जगह नहीं है जहां 16 साल की लड़की को अकेले छोड़ दें बिना किसी एडल्ट सुपरविजन के।'

सुनील ने जब खींचकर साइड किया

सुनील शेट्टी के साथ के किस्से के बारे में सोमी ने बताया जब उन्होंने एक्ट्रेस को खींचकर साइड किया था और बोला था कि तुम मियामी में नहीं हो। उन्होंने कहा, ‘ऐसा था कि पब्लिसिस्ट आपको बोलता है कि सबके बारे में कॉन्ट्रोवर्शियल चीजें बोलो ताकि उन्हें बुरा लगे। मैंने एक डायरेक्टर को बोल दिया था कि अब तक की सबसे खराब फिल्म मैंने देखी है। यह सीन संदू के घर पर हुआ था जिनके पास थिएटर था और कई लोग वहां फिल्म देखते थे। जब डायरेक्टर को मैंने बोला था वो ऐसा लग रहा था जैसे लाश हो। सुनील ने फिर मुझे खींचा और साइड करते हुए कहा आप ऐसा यहां नहीं कर सकते। ये मियामी नहीं है और आप अपने दिमाग की चीजें ऐसे नहीं बोल सकते। मैंने कहा कि क्या मैं झूठ बोलूं कि फिल्म अच्छी है तो उन्होंने कहा हां। लेकिन तब भी मैं वही कहती जो मुझे सही लगता।’

सोमी ने आगे कहा, ‘मैं झूठ की जिंदगी में विश्वास नहीं करती हूं। मैं ऐसी दुनिया की नहीं हूं और आज तक मैं ऐसी हूं। अब भी मैं मीठी बातें नहीं कर सकती।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें