Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSukesh Chadrashekhar Conman Announces iPhone 15 Pro Jacqueline Fernandezs Fans on her Birthday 11 August

Jacqueliene के फैंस को फ्री में Iphone 15 Pro देगा महाठग सुकेश, एक्ट्रेस को लिखा लेटर, कहा- बेबी के बर्थडे पर...

  • दिल्ली की जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलिन फर्नांडीस के फैंस के लिए बड़ा ऐलान किया है। उसका कहना है कि वो एक्ट्रेस के फैंस को फ्री में Iphone बांटेगा।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 11 July 2024 05:49 PM
share Share
Follow Us on

200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस के फैंस के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। उसने कहा है कि वो एक्ट्रेस के बर्थडे पर उनके फैंस को फ्री में Iphone 15 प्रो बांटेगा। सुकेल ने जेल से एक्ट्रेस को एक खत लिखा है जिसमें उसने ये ऐलान किया है। इस खत में सुकेश ने 'तौबा तौबा' गाने का जिक्र भी किया है। 

जैकलीन के लिए लिखा खत

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन की फिल्म किक के गाने हैंगओवर का रिफरेंस देते हुए खत लिखा है। उसने खत में लिखा है- "मेरी बोमा जैकलीन, बेबी गर्ल, बहुत ज्यादा उत्साहित हूं, आपके बर्थडे के लिए 30 दिन रह गए हैं, इंतजार नहीं कर सकता, ये दिन मेरे लिए साल का सबसे पसंदीदा दिन होता है, एक जश्न जो मैं आपकी प्यारी मुस्कान देखकर एंजॉय करता हूं, इकलौती ऐसी चीज है जो मेरा दिल पिघला देती है।"

खत में जैकलीन के गाने 'हैंगओवर' का रिफरेंस

सुकेश ने आगे लिखा कि मैं ये कहना चाहता हूं कि मुझे आपके बारे में बहुत अच्छा 'हैंगओवर' है। खत में सुकेश ने लिखा, "जैसे आप बोलती हैं, मुस्कुराती हैं, गले लगाती हैं, कडल करती हैं, मेरे लिए आपका प्यार, आपका गुस्सा जो सेकेंड्स में गायब हो जाता है, आपकी आंखें, हर एक चीज, एक हैंगओवर है और वो हैंगओवर है जो मेरी पूरी जिंदगी रहेगा। और मैं ये हैंगओवर तब भी चाहता हूं जब हम साथ में होंगे, और एक बहुत ही बढ़िया फीलिंग है…बेबी अब बस कुछ दिनों की बात है, मैं सभी निराधार, प्रेरित आरोपों से साफ होकर बाहर निकलूंगा।" उसने कहा कि मैं बस इस चीज का उम्मीद कर रहा हूं कि हम एक साथ प्यार में पागल हो जाएंगे। 

फैंस को देगा आईफोन 15 प्रो

इसी खत में उसने जैकलीन के फैंस के लिए मैसेज देते हुए लिखा है कि जो भी जैकलीन के वीडियो सॉन्ग 'यिम्मी यिम्मी' को आज से 30 दिनों तक सपोर्ट करेगा, उन्हें गिफ्ट मिलेगा। सुकेश ने कहा है कि गाने को सपोर्ट करने वाले 100 विनर्स को आईफोन 15 प्रो देगा। विनर्स के नाम की घोषणा जैकली ने बर्थडे वाले दिन होगी। उसने लिखा, "आईफोन 15 प्रो के 100 विजेताओं का नाम, मेरी बेबी जैकलीन के बर्थ डे पर अनाउंस होंगे।"

'तौबा-तौबा' गाने का किया जिक्र

सुकेश ने जैकलीन को करण औजला का गाना 'तौबा तौबा' भी डेडिकेट किया है। उसने खत में लिखा, मेरे भाई करण औजला, तौबा-तौबा बहुत ही बढ़िया गाना है। बहुत सारा प्यार मेरे बू।" बता दें, एक्ट्रेस का जन्मदिन 11 अगस्त को आता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें