Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSudesh Lehris Fun Take on Udit Narayans Kiss Controversy on Laughter Chefs 2

लाफ्टर शेफ्स 2 के सेट पर उदित नारायण बन कर पहुंचे सुदेश लहरी, ‘किस किस’ के मजाक पर एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

  • लाफ्टर शेफ्स 2 के अपकमिंग एपिसोड के लिए उदित नारायण बने सुदेश लहरी, पैपराजी के ‘किस-किस’ मजाक पर एक्टर मजेदार अंदाज में जवाब दिया। हंसी नहीं रोक पा रहे फैंस।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 08:41 AM
share Share
Follow Us on
लाफ्टर शेफ्स 2 के सेट पर उदित नारायण बन कर पहुंचे सुदेश लहरी,  ‘किस किस’ के मजाक पर एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

टीवी का पॉपुलर कॉमेडी कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ ऑडियंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। 25 जनवरी 2025 से शुरू हुए इस नए सीजन में भारती सिंह होस्ट के रूप में नजर आ रही हैं, जबकि शेफ हरपाल सिंह सोखी इसे जज कर रहे हैं। हर हफ्ते शो में कुछ न कुछ नया देखने को मिलने वाला, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। आने वाले एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स और होस्ट्स बॉलीवुड के अलग-अलग सितारों और किरदारों में नजर आएंगे। इस एपिसोड की शूटिंग हाल ही में हुई, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाले सुदेश लहरी, जो इस बार शो में सिंगर उदित नारायण के लुक में नजर आएंगे।

पैपराजी ने कहा ‘किस-किस’, सुदेश लहरी का मजेदार जवाब

सेट से वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया कि जैसे ही सुदेश लहरी उदित नारायण के रूप में पैपराजी के सामने आए, वहां मौजूद फोटोग्राफर्स ने मजाकिया अंदाज में ‘किस-किस’ चिल्लाना शुरू कर दिया। यह सुनकर सुदेश ने भी मजेदार अंदाज में जवाब दिया जिसे सुन कर सब हंस पड़े। एक्टर ने कहा “आप लोग खराब करते हैं हमको”।

उदित नारायण का ‘किस’ विवाद

बता दें, हाल में उदित नारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वह एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाने पर परफॉर्म कर रहे थे। इसी दौरान कुछ फीमेल फैंस स्टेज के करीब आईं और उनके साथ सेल्फी लेने लगीं। तभी एक महिला फैन ने उदित नारायण को गाल पर किस कर दिया। मामला यहीं नहीं रुका, उदित नारायण ने भी बदले में महिला फैन को होठों पर किस कर दिया, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया और लोगों के बीच बहस छिड़ गई। इस विवाद पर उदित नारायण ने इसे अपने फैन की दीवानगी बताया। सिंगर ने अपनी सफाई में कहा था, "कुछ लोग अपने प्यार को इस तरह से जाहिर करते हैं। इसमें इतनी बड़ी बात नहीं बनानी चाहिए। मैं पिछले 46 सालों से बॉलीवुड में हूं और मेरी छवि कभी ऐसी नहीं रही है कि मैं जबरदस्ती किसी को किस करूं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें